Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज जिले में नाबालिक के अपहरण का मामला, शातिर अपराधी को महाराष्ट्र से खींच लाई पुलिस

Mauganj News: मऊगंज जिले में नाबालिक का अपहरण करने का मामला सामने आया है जिसके बाद मऊगंज पुलिस ने शातिर और आदतन अपराधी को महाराष्ट्र मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है

Mauganj News: मऊगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां शातिर और आदतन अपराधी ने एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फसाया और फिर नाबालिक लड़की का अपहरण कर उसे लेकर मुंबई भगाने के फिराक में था.

लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसके अरमानों में पानी फेरते हुए नाबालिक लड़की को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गया. दरअसल मऊगंज जिले में कई दिनों से यह पूरा मामला खूब सुर्खियों में है, क्योंकि मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने खुद इस पूरे मामले की पैरवी SP और कलेक्टर कार्यालय जाकर की थी,

जानकारी के अनुसार लौर थाना क्षेत्र निवासी फरियादी ने पुलिस थाना आकर रिपोर्ट लिखाई थी कि 2 जनवरी शाम के लगभग 6:00 बजे से मेरी नाबालिक बच्ची लापता है, मुझे संदेह है कि सीतापुर का रहने वाला शातिर और आदतन अपराधी ईमान अली उर्फ माझिल पिता अब्बदुल रहीम अंसारी मेरी बच्ची को बहला फुसला कर कहीं ले गया है.

ALSO READ: Mauganj Cyber Fraud Case: साइबर ठगी का शिकार हुई रेशमा पांडे की सहेली ने किया था गद्दारी, ऐसे हुआ खुलासा

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले को जांच में लिया और पता-साजी की गई तो मालूम हुआ कि आरोपी ईमान अली नाबालिक लड़की का अपहरण कर उसे मुंबई ले जा रहा है, जानकारी के बाद पुलिस ने घेराबंदी किया और देवतालाब से नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर लिया लेकिन आरोपी ईमान अली भागने में कामयाब रहा.

ALSO READ: Virendra Gupta Rewa: रीवा भाजपा जिला अध्यक्ष बने वीरेंद्र गुप्ता, भारी खींच तान के बीच जारी हुई सूची

महाराष्ट्र से आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ईमान अली इतना शातिर था कि पुलिस के घेराबंदी के बावजूद भी वह बचकर निकल गया और फिर महाराष्ट्र मुंबई में जाकर रहने लगा, लेकिन पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ढूंढ निकाली और फिर महाराष्ट्र मुंबई में जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले में मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के निर्देश पर मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या ने अपनी पुलिस टीम के साथ योजना बनाई और आरोपी को धर दबोचा.

ALSO READ: Rewa News: रीवा के मनगवां विधायक ने पोत-दी त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो, भोपाल तक मचा बवाल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!