Mauganj News: मऊगंज जिले में चलते ट्रक से फिल्मी स्टाइल में लूटपाट, 20 वर्षों से सक्रिय हैं गिरोह
रीवा से हनुमना खाद लोडकर जा रहे ट्रक से बदमाशों ने 15 बोरी खाद लूटकर हुऐ फरार, चालक से की हाथापाई
Mauganj News: मऊगंज जिले में रस्सा कटिंग गिरोह के द्वारा चलते ट्रक से फिल्मी स्टाइल में लूटपाट करने का मामला सामने आया है. चोरों ने फिल्मी स्टाइल में ट्रक से खाद की बोरियां लूट ली. यह रस्सा कटिंग गिरोह मऊगंज में पिछले 20 वर्षों से लगातार सक्रिय है.
रीवा से खाद लोडकर हनुमना जा रहे ट्रक चालक के साथ हाथापाई करते हुए बदमाशों ने 15 बोरी खाद लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और भाग रहे बदमाशों का पीछा करते हुऐ 6 बोरी खाद बरामद कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरु कर दिया है.
खाद लूट की यह पूरी घटना मऊगंज जिला मुख्यालय से जुड़े घुरेहटा गाव स्थित बहुती ओभर ब्रिज के समीप घटी है. रीवा से हनुमना जा रहे ट्रक क्रमांक MP17HH2477 का चालक अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र राम भुवन विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी कैछुआ थाना नईगढी जो रीवा से उक्त नंबर ट्रक में खाद लोडकर हनुमना जा रहा था. जैसे ही मऊगंज थाना क्षेत्र के बहुती ओवर ब्रिज के समीप पहुंचा तो बाइक सबार बदमाशों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया जब ट्रक चालक ने ट्रक को रोका तो बदमाशों ने चालक के साथ हाथापाई किया और पीछे से कुछ बदमाश ट्रक के अंदर चढ़ गए.
जब ट्रक चालक हनुमना जाने लगा तो ट्रक में चढ़े बदमाशों ने 15 बोरी खाद रस्सा और त्रिपाल काटकर नीचे गिरा दिया पर ट्रक चालक को खाद लूटने की भनक लग गई थी. ट्रक चालक ने पुलिस 100 डायल को फोन कर सूचना दिया. जिसके बाद पहुंची पुलिस ने भाग रहे बदमाशों को पीछा करके 6 बोरी खाद बरामद कर लिया है. और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जारी किया आदेश, अब नहीं चलेगी निजी स्कूल संचालकों की मनमानी
मऊगंज में 20 वर्षों से सक्रिय हैं गिरोह
मऊगंज जिला रशा कटिंग गिरोह के नाम पर बिगत 20 वर्षों से मशहूर है. यहां के बदमाश मऊगंज थाना क्षेत्र सहित जिले के कई अन्य पुलिस थानो में घटना को अंजाम दे रहे है. आरोपी इतने सातिर है कि चलते ट्रक मे फिल्मी स्टाइल से चढ़कर रस्सा और त्रिपाल काटकर ट्रक में लोड महगे समान सड़क मे गिराते है और फिर सारा सड़क मे गिरा सामान समेटकर रफू चक्कर हो जाते हैं. जब तक ट्रक चालक को घटना की जानकारी लगती है तब तक ट्रक से नीचे गिरा पूरा माल ठिकाने लगा दिया जाता है.
इन संदेहियों का नाम आया सामने
ट्रक चालक अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी एक दूसरे का नाम जीतू कोल, छोटू तिवारी, सुशील केवट बोल रहे थे अब पुलिस इन नाम की पहचान करने में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने लूट का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
MP Board Exam 2024: बोर्ड के नियमों की उड़ी धज्जियां, सतना में ही जच गई सतना की कॉपियां
2 Comments