Madhya PradeshRewa news

MP Board Exam 2024: बोर्ड के नियमों की उड़ी धज्जियां, सतना में ही जच गई सतना की कॉपियां

मध्य प्रदेश के सतना जिले में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में भारी गड़बड़ी, सतना में ही जच गई सतना की कॉपियां इस तरह हुआ खुलासा

MP Board Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की गई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य लगभग 90% तक पूरा हो चुका है. ऐसे में मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. सतना में सतना जिले की ही कॉपियां का मूल्यांकन किया गया है जिससे उत्तर पुस्तिकाओं की गोपनीयता भंग हुई है जो मंडल के नियमों का उल्लंघन है. हद तो तब हो गई जब शिक्षक को उसी के ही विद्यालय की कॉपी जांचने के लिए दे दी गई.

MP Board 5th 8th Result 2024: एमपी बोर्ड कक्षा पांचवी एवं आठवीं की 70% कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा, जानिए कब आएगा रिजल्ट

मंडल द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार गृह जिले की कॉपियों का मूल्यांकन गृह जिले में नहीं हो सकता कॉपियों का पहचान दर्शाने वाला पहला पन्ना निकालकर इस पर एक कोड लगाने के बाद इसे मूल्यांकन के लिए किसी दूसरे जिले में भेजने की व्यवस्था है. लेकिन सतना जिले में इन सभी नियमों को दरकिनार करते हुए गृह जिले में ही कॉपियों का मूल्यांकन कर दिया गया.

सतना की कॉपियों के संबंध में रीवा संभागीय कार्यालय को कोडिंग सेंटर बनाया गया था. लेकिन इसमें गड़बड़ी यह हुई कि सतना जिले की कॉपियां किसी अन्य जिले में जाने के बजाय सतना में ही मूल्यांकन के लिए दे दी गई. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि निष्पक्ष रूप से कॉपियों के मूल्यांकन की उम्मीद कैसे की जा सकती है. 

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड इसी महीने जारी करेगा कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

ऐसे हुआ खुलासा

बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का पहला पेज निकालकर इसमें एक कोड लगा दिया जाता है. जिससे कॉपियों की गोपनीयता बरकरार रहती है. यह किसी को पता नहीं लगता कि यह कॉपियां किस जिले और परीक्षा केंद्र की है. लेकिन हिंदी और अंग्रेजी विषय में छात्रों को निबंध और एप्लीकेशन जैसे प्रश्न पूछे गए थे जिनके जवाब में छात्रों ने अपना नाम, विद्यालय का नाम, जिले का नाम और पिन कोड एवं रोल नंबर भी लिखा था.

हाई स्कूल के हिंदी विषय के प्रश्न पत्र में प्रश्न क्रमांक 22 में जिलाधीश को परीक्षा काल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने का सवाल पूछा गया था. परीक्षार्थियों ने उत्तर में सतना जिलाधीश का उल्लेख कर दिया इतना ही नहीं छात्रों ने अपना और विद्यालय का नाम भी लिख दिया.

इसी तरह से हायर सेकेंडरी स्कूल के हिंदी विषय में आवेदन के प्रश्न के जवाब में छात्रों ने नगर निगम के आयुक्त को सतना निगमायुक्त लिख दिया. इसके अलावा छात्रों ने अपना नाम, रोल नंबर और विद्यालय का नाम भी लिख दिया. बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करते समय जब मूल्यांकन कर्ता शिक्षकों की नजर इस पर पड़ी तो इस पूरी गड़बड़ी का खुलासा हुआ.

UPSC Exams Date 2024: लोकसभा चुनाव के चलते यूपीएससी की कई परीक्षाओं के तारीखों में बदलाव

शिक्षक ने जांच दी अपने ही स्कूल की कॉपी

बोर्ड के नियमों का उल्लंघन इस कदर हुआ कि शिक्षक ने अपने ही विद्यालय की कॉपी जांच दी. दरअसल वेंकट क्रमांक 2 के शिक्षक को उसके ही विद्यालय की कॉपी चेक करने के लिए मिल गई. मात्र एक छोटी सी लापरवाही के चलते उत्तर पुस्तिकाओं की गोपनीयता भंग हुई और बोर्ड के नियमों की धज्जियां उड़ा दी गई.

MP Weather News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में ओले का कहर, आम महुआ सरसों गेहूं की फसल चौपट

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!