CM मोहन यादव के निर्देश पर प्राइवेट स्कूल संचालकों पर बड़ी कार्यवाही, 18 स्कूलों पर दर्ज हुआ FIR
मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्राइवेट स्कूल संचालकों पर हुई बड़ी कार्यवाही कलेक्टर के निर्देश पर दर्ज हुआ FIR
मध्य प्रदेश में CM मोहन यादव के सख्त निर्देश के बाद निजी स्कूलों पर शिकंजा करने का सिलसिला शुरू हो गया है. सरकार के निर्देश के बाद भी प्राइवेट स्कूल संचालक मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही जबलपुर में देखने को मिला है जहां प्राइवेट स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई की गई है.
जबलपुर में 18 प्राइवेट स्कूलों पर मामला दर्ज किया गया है बता दें कि स्कूल संचालक अभिभावकों पर अपनी दुकान से यूनिफॉर्म और स्टेशनरी लेने का दबाव बना रहे थे. शिकायत मिलने के बाद यह कार्यवाही की गई है इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा है कि अगर स्कूल संचालकों की गलतियां पाई जाती है तो मान्यता भी निरस्त कर दी जाएगी.
MP Board Exam 2024: बोर्ड के नियमों की उड़ी धज्जियां, सतना में ही जच गई सतना की कॉपियां
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अभिभावकों से यह आग्रह किया था कि वह किसी भी दुकान से किताब या यूनिफॉर्म अपने मनमर्जी के हिसाब से खरीद सकते हैं. ऐसे में किसी भी स्कूल संचालक के द्वारा दबाव नहीं बनाया जा सकता अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करता है तो इसकी सूचना हमें दें, शिकायत कर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
इन 18 स्कूलों पर की गई कार्यवाही
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा अपना व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया था जिस पर सिर्फ एक दिन में 200 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई. इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने 18 स्कूलों पर कार्यवाही की है इसके अलावा बाकी स्कूलों के संबंध में भी जांच की जा रही है.
- श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल
- सेंट एलायसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोलीपाथर
- स्टम्फील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर
- नचिकेता स्कूल
- कमलादेवी पब्लिक स्कूल
- लिटिल हार्ट स्कूल भेडाघाट चौराहा
- वसेंट फ्रान्सिस हाईस्कूल खमरिया
- विजडम वैली स्कूल
- माउंट लिटेरा स्कूल
- सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल सदर
- रेयान इंटरनेशनल स्कूल
- भेड़ाघाट रोड स्थित आर्किड इंटरनेशनल स्कूल
- केयर पब्लिक स्कूल नेपियर टाउन
- क्राइस्ट चर्च डायसियस स्कूल घमापुर
- क्षितिज माडल हाईस्कूल
- क्राइस्ट चर्च को-एड स्कूल सालीवाडा
- जुपिटर इन्टनेशनल स्कूल
- आयडियल स्कूल
2 Comments