Madhya Pradesh

RGPV SCAM BHOPAL: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, रजिस्टार, फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़ा घोषित, पुलिस ने रखा 3-3 हजार रुपए का इनाम

भोपाल की जानी मानी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुआ बड़ा घोटाला, अनअधिकृत खाते में ट्रांसफर कर दी गई 19.48 करोड रुपए की राशि

RGPV SCAM BHOPAL: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कथित तौर पर बड़े घोटाले का मामला सामने आया है. इस मामले में RGPV ने अपनी जांच तेज कर दी है और यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार, तत्कालीन रजिस्टार आरएस राजपूत और रिटायर्ड फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. भोपाल पुलिस ने तीनों पर 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. यह पूरा मामला 19.48 करोड रुपए के घोटाले से जुड़ा हुआ है.

मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जारी किया आदेश, अब नहीं चलेगी निजी स्कूल संचालकों की मनमानी

भोपाल पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया

RGPV के पूर्व कुलपति, रजिस्टार और फाइनेंस कंट्रोलर को पुलिस ने भगोड़ा घोषित करते हुए 3-3 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है पता बताने वालों को इनाम दिया जाएगा. इस मामले में प्रोफेसर सुनील कुमार, रजिस्टार आरएस राजपूत, ऋषिकेश वर्मा, कुमार मयंक दलित संघ सोहागपुर के खिलाफ एक महीने पहले भोपाल गांधीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. इसके बाद से ही RGPV यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति सुनील कुमार ऋषिकेश वर्मा, आरएस राजपूत फरार हो गए थे.

MP Board Exam 2024: बोर्ड के नियमों की उड़ी धज्जियां, सतना में ही जच गई सतना की कॉपियां

RGPV में हुआ करोड़ों का घोटाला

RGPV राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 19.48 करोड रुपए के घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है और इसमें यूनिवर्सिटी के कुलपति से लेकर रजिस्टर तक सभी कर्मचारियों के संलिपित होने के आरोप लग रहे हैं. इस मामले में पांच लोगों पर FIR दर्ज की गई है.

जांच में पाया गया है कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय RGPV के अकाउंट से 19.48 करोड रुपए किसी प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए थे. इस मामले पर ABVP के कार्यकर्ताओं ने भी खूब हंगामा किया था इसके बाद सरकार को कार्यवाही करने के लिए विवश होना पड़ा.

CM मोहन यादव के निर्देश पर प्राइवेट स्कूल संचालकों पर बड़ी कार्यवाही, 18 स्कूलों पर दर्ज हुआ FIR

 

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!