किसान की चमक उठी किस्मत, खदान में मिला 2 करोड़ कीमत का जैम क्वालिटी हीरा
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में तीन किसानो की किस्मत तब चमक उठी जब उन्होंने एक उथली खदान में 32.80 कैरेट का हीरा पाया, हीरे की कीमत डेढ़ से 2 करोड रुपए बताई जा रही है
पन्ना: एक कहावत आपने जरूर सुनी होगी “देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के” कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में भी देखने को मिला है जहां तीन गरीब किसान एक झटके में ही करोड़पति बन गए, किसान को सरकोहा की उथली खदान से 32.80 कैरेट का जैम क्वॉलिटी का बड़ा हीरा मिला है, इसकी कीमत डेढ़ से दो करोड़ रुपए के बीच आंकी जा रही है.
किसान के हाथ एक बड़ा हीरा लगा है जिसे वह पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कराया है अधिकारियों ने बताया कि पन्ना के कारोबारी इतिहास में यह सातवां सबसे बड़ा हीरा है, सबसे बड़ा हीरा 1961 में 44.55 कैरेट का मिला था.
ALSO READ: Rewa News: मुख्यमंत्री मोहन यादव के ट्वीट से मऊगंज जिले में हड़कंप, हटाए गए अपर कलेक्टर
8 साल से हीरा तलाश कर रहा था परिवार
पन्ना जिला मुख्यालय के नारंगीबाग के स्वामीदीन पाल का सरकोहा में खेत है, वहीं उन्होंने दो अन्य लोगों के साथ खदान लगाई, उनका परिवार 8 साल से हीरे तलाश रहा था गुरुवार को वे परिवार के अन्य लोगों के साथ ही हीरे के चाल की धुलाई कर रहे थे, इसी दौरान हीरा उन्हें मिला, हालांकि कलेक्टर सुरेश कुमार ने इसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई है, वहीं हीरा करोबारियों के अनुसार, नीलामी में यह डेढ़ से दो करोड़ रुपए तक में बिक सकता है.
किसान ने कहा सपनों का घर बनाएंगे
हीरा मिलने के बाद किसान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा किसान स्वामी दिन ने कहा कि हीरा बिकने के बाद जो पैसा मिलेगा उससे सपनों का घर बनाएंगे, अपने बच्चों के लिए जमीन खरीदेंगे और उन्हें अच्छे स्कूल में पढ़ाएंगे जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके.
One Comment