Rewa News: रीवा नगर निगम उपचुनाव में भाजपा ने मारी बाजी, पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल
Rewa By-Election Result 2024: रीवा नगर निगम उपचुनाव का परिणाम आ चुका है जिसमें रीवा वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद पद के भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा ने जीत हासिल की है.
Rewa News: रीवा जिले में उपचुनाव संपन्न हो गया है जिसका चुनाव परिणाम आ चुका है दरअसल रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 5 में पार्षद पद का उपचुनाव होना था जिसकी मतगणना 13 सितंबर को सुबह से की गई जिसमें भाजपा ने बाजी मारी है उपचुनाव में कुल 3279 मत डाले गए थे.
बता दें कि यहां के पार्षद संजय सिंह के आकस्मिक निधन से यह पद रिक्त हुआ था, जिसके लिए मतदान कराया गया है, उपचुनाव में पार्षद पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे, भाजपा से राजीव शर्मा, कांग्रेस से अमित द्विवेदी और अरुण तिवारी उर्फ मुन्नू निर्दलीय के रूप में मैदान में थे, अरुण तिवारी भाजपा से बगावत कर मैदान में उतरे थे, जिसके चलते यहां मुकाबला त्रिकोणीय था.
ALSO READ: किसान की चमक उठी किस्मत, खदान में मिला 2 करोड़ कीमत का जैम क्वालिटी हीरा
दोनों प्रमुख पार्टियों ने जीत का पूरा दावा किया था लेकिन अंत में भाजपा ने यहां से बाजी मार ली भाजपा के राजीव शर्मा ने रीवा नगर निगम वार्ड क्रमांक 5 में 645 मतों से जीत हासिल की है तो वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी उर्फ मुन्नू और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी अमित द्विवेदी रहे.
ALSO READ: Rewa News: मऊगंज जिले की पुलिस से उठा भरोसा तो आईजी के पास पहुंची पीड़िता, बोली आत्महत्या कर लूंगी
जीत से जश्न का माहौल
Rewa Ward 5 Upchunav Result: रीवा नगर निगम वार्ड क्रमांक 5 में भाजपा की जीत से पार्टी कार्यालय सहित वार्ड क्रमांक 5 में जश्न का माहौल है, दरअसल उपचुनाव के दौरान काफी गहमा गहमी देखने को मिली, लेकिन अंत में भाजपा ने यहां से बाजी मार कर जीत को अपने नाम कर लिया है.
ALSO READ: Rewa News: मुख्यमंत्री मोहन यादव के ट्वीट से मऊगंज जिले में हड़कंप, हटाए गए अपर कलेक्टर