Rewa News: रीवा जिले के खतिलवार गांव में तेंदुए का आतंक, वनकर्मी सहित चार लोगों पर किया हमला
Rewa News Hindi: रीवा जिले के यूपी-एमपी बॉर्डर पर स्थित खतिलवार गांव में तेंदुए ने मचाया तांडव, पकड़ने में जुटी वन विभाग और पुलिस की टीम
Rewa News: रीवा जिले के यूपी-एमपी बॉर्डर पर इन दिनों तेंदुए का ऐसा आतंक है कि लोग अब घरों से निकलना भी बंद कर चुके हैं, यह पूरा मामला रीवा जिले के यूपी-एमपी सीमा पर मौजूद खतिलवार गांव से सामने आया है जहां तेंदुए ने शुक्रवार से ऐसा तांडव मचाया है की पूरा गांव दहशत में जी रहा है.
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित रीवा जिले का खतिलवार गांव में शौंच के लिए बाहर गए 10 वर्षीय सूरज पर तेंदुए ने हमला कर दिया, इसके बाद सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया उसकी मदद करने के लिए गांव के कई अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन अचानक तेंदुए ने झडी से निकलकर ग्रामीण पर भी हमला कर दिया इस दौरान कई लोग हमले का शिकार हो गए.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में दो नकली लेडी सिंघम गिरफ्तार, लोगों को दिखा रहीं थी खाकी वर्दी का भौकाल
हमला कर उत्तर प्रदेश पहुंच जाता है तेंदुआ
तेंदुआ मध्य प्रदेश के खतिलवार गांव में देखा गया और ग्रामीणों पर हमला करने के बाद वह नहर के रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंच गया. ग्रामीणों के मुताबिक कई बार तेंदुआ गांव में दिखाई देता है. बीती रात उसने भैंस पर भी हमला किया और फिर नहर के रास्ते दोबारा से उत्तर प्रदेश पहुंच गया.
वनकर्मी को भी बनाया निशाना
तेंदुए के हमले से कुल चार लोग घायल हुए हैं जिनमें से वन कर्मी को भी तेंदुए निशाना बनाया, दरअसल गांव में तेंदुए की मूवमेंट की खबर लगने के बाद पुलिस सहित वनकर्मी भी पहुंचे, हर तरफ सर्चिंग की जा रही थी लेकिन इसी दौरान एक तेंदुआ झाड़ी से निकलकर वनकर्मी को भी निशाना बनाया जो गंभीर रूप से घायल हुआ है.
ALSO READ: Mauganj Double Murder Case: मऊगंज डबल मर्डर केस, संदेहियों तक पहुंची पुलिस
तेंदुए को पकड़ने में लगी वन विभाग और पुलिस की टीम
वन कर्मियों के मुताबिक तेंदुआ काफी डरा हुआ है जिसके कारण वह आक्रामक हो चुका है, यही वजह है कि जो भी उसके पास आता है वह तुरंत हमला कर देता है, तेंदुए की दहशत के कारण ग्रामीणों ने घरों से निकलना भी बंद कर दिया है, फिलहाल अब वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम घेराबंदी करते हुए तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है लगातार ड्रोन के माध्यम से भी सर्चिंग जारी है.
ALSO READ: MP Lokayukta: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 5000 की रिश्वत लेते सीएमएचओ गिरफ्तार
2 Comments