Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा में दो नकली लेडी सिंघम गिरफ्तार, लोगों को दिखा रहीं थी खाकी वर्दी का भौकाल

Rewa Fake Lady Singham: रीवा पुलिस ने लाडली लक्ष्मी पद से दो नकली लेडी सिंघम को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ हा की जा रही है कि आखिर वह पुलिस की वर्दी में नगर भ्रमण क्यों कर रही थी

Rewa News: रीवा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां शहर में असली पुलिस के रहते ही नकली महिला थानेदार और आरक्षक वर्दी पहन कर नगर भ्रमण कर रही थी, इसके बाद मौके पर पहुंची असली पुलिस और रेड कोर्ट की टीम ने दोनों नकली लेडी सिंघम (Rewa Fake Lady Singham) को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार एक महिला ने नकली थानेदार और दूसरी महिला ने आरक्षक की नकली वर्दी पहनकर लोगों को खाकी का भौकाल दिखा रही थी, इस दौरान वसूली की भी बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और मामले की जानकारी लगने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस रीवा के लाड़ली लक्ष्मी पथ पर पहुंचकर दोनों नकली महिला पुलिस कर्मियों (लेडी सिंघम) से पूछताछ की तो मालूम चला की यह पुलिसकर्मी नहीं बल्कि चालबाज है.

ALSO READ: Crime News: मऊगंज डबल मर्डर केस “उस रात इंसानियत का भी कत्ल”

किराए के मकान में रहती थी दोनों महिलाएं

पुलिस की वर्दी पहन कर घूमने वाली दोनों फर्जी महिला पुलिसकर्मी रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित करहिया मंडी के समीप किराए के मकान में रहती थी, इनके साथ एक युवक भी था जो फिलहाल फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, फिलहाल पुलिस ने इन दोनों महिलाओं को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ कर रही है कि आखिर वह पुलिस की वर्दी पहन कर नगर में भ्रमण क्यों कर रही थी.

ALSO READ: Mauganj Double Murder Case: मऊगंज डबल मर्डर केस, मौके पर पहुंची एफएसएल टीम

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!