Madhya PradeshmauganjRewa news

Ruk Jana Nahi Yojna 2024: मऊगंज जिले को नहीं मिला रुक जाना नहीं योजना का सेंटर, 2904 छात्रों को जाना पड़ेगा रीवा

Rewa News: मऊगंज जिले मे नही बनाया गया रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojna 2024) का परीक्षा सेंटर, 150 किलोमीटर दूरी तय कर छात्र यहा देगे परीक्षा

Ruk Jana Nahi Yojna 2024: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की गई रुक जाना नहीं योजना का लाभ मऊगंज जिले के छात्रों को नहीं मिल पायेगा, क्योंकि जिला बनने के बाद भी मऊगंज जिले में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है यहां के 10वीं और 12वीं के कुल 2904 छात्रों को परीक्षा देने के लिए संभागीय मुख्यालय रीवा जाना पड़ेगा.

शासन द्वारा बच्चों की भविष्य को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष इस रुक जाना नहीं योजना परीक्षा (Ruk Jana Nahi Yojna Exam 2024) का आयोजन कराया जाता है जिससे बच्चों का साल बर्बाद ना हो और वह निरंतर आगे की पढ़ाई करते रहें लेकिन मऊगंज जिले में रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा देने लगभग 150 किलोमीटर दूर से छात्रों को संभागीय मुख्यालय रीवा जाना पड़ेगा.

ALSO READ: Rewa Breaking: रीवा से अपहरण हुए 6 माह के मासूम का 30 लाख में हुआ था सौदा, पुलिस ने दो महिलाओं सहित आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

मऊगंज जिला बनने के बाद भी छात्रों की समस्याएं कम होती नजर नहीं आ रही है, कहने को तो मऊगंज जिला 15 अगस्त 2023 को अपने अस्तित्व में आया था कलेक्टर एसपी को छोड़ दें तो बाकी जिले के अधिकारियों से मिलने आज भी संभागीय मुख्यालय रीवा जाना पड़ता है.

ALSO READ: MP News: नाबालिक बेटे से वोट डलवाने वाले बीजेपी नेता विनय मेहर पर FIR, पूरी पोलिंग पार्टी निलंबित

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में मऊगंज जिले से कक्षा 10वीं में से 1987 और कक्षा 12वीं से 917 विद्यार्थी फेल हुए हैं. रुक जाना नहीं योजना के तहत छात्रों ने आवेदन फॉर्म तो जमा किया लेकिन अब उन्हें फीस जमा करने के बाद भी मऊगंज सेंटर नहीं मिला. मऊगंज जिले के कई ऐसे गांव हैं जिनकी दूरी रीवा मुख्यालय से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर है जहां आज भी भरपूर यातायात के साधन मौजूद नहीं है. इसके बाद भी इस भीषण गर्मी में छात्रों को रीवा जाना पड़ेगा.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में निजी स्कूल संचालकों की मनमानी पर लगा रोक, तीन दिवसीय पुस्तक मेले का होने जा रहा आयोजन

मऊगंज जिले से इतने विद्यार्थी हुए फेल

मऊगंज विकासखंडफेल हुए विद्यार्थियों की संख्या
कक्षा 10वीं779
कक्षा 12वीं317
कुल संख्या1096
हनुमना विकासखंडफेल हुए विद्यार्थियों की संख्या
कक्षा 10वीं497
कक्षा 12वीं269
कुल संख्या766
नईगढ़ी विकासखंडफेल हुए विद्यार्थियों की संख्या
कक्षा 10वीं711
कक्षा 12वीं331
कुल संख्या1042

 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!