Mauganj News: धन कुबेर निकले मऊगंज सीएमओ महेश पटेल, लोकायुक्त की कार्यवाही में हुआ खुलासा
लोकायुक्त कार्यवाही के बाद मिला इनाम, सहायक राजस्व निरीक्षक से बना दिया मऊगंज नगर परिषद का सीएमओ
Mauganj News: मऊगंज जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद मऊगंज जहां पदस्थ सीएमओ महेश पटेल जो वर्षों से अंगद की तरह पैर जमाए बैठे हुए हैं, सीएमओ महेश पटेल सहित नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल के ऊपर हाल ही में कांग्रेस पार्षदों द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर गंभीर आरोप लगाए गए थे, पार्षदों ने दावा किया था कि मऊगंज नगर के विकास कार्यों में 53 से 54 करोड़ खर्च दर्शाकर करीब 1 से 2 करोड रुपए का घोटाला किया गया है.
घोटाले की बात सामने आने पर चीखती आवाजें (Cheekhtiawazen.com) की टीम के द्वारा मऊगंज नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ महेश पटेल की जांच पड़ताल शुरू की तो पाया कि सीएमओ महेश पटेल तो धन कुबेर है, यह इंदौर की पीतमपुर में नगर पालिका में बतौर सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ रह चुके हैं उनकी पत्नी सुनीता पटेल उपाध्यक्ष के साथ-साथ दो बार पार्षद भी रह चुकी हैं और बेटा नगर पालिका में नौकरी करता है.
ALSO READ: कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर टिप टिप बरसा पानी पर बनी REEL, कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कड़े शब्दों में कहा है कि भ्रष्टाचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा पर मऊगंज नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के मामले में मोहन सरकार कटघरे में खड़ी होती दिखाई दे रही है और भ्रष्टाचार पर किए गए सारे दावे फेल नजर आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे सरकार के इशारे पर ही मऊगंज में भ्रष्टाचार हो रहा है क्योंकि कोई भी अधिकारी जांच करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है, अपनी राजनीतिक पकड़ और पहुंच की वजह से सीएमओ और अध्यक्ष नई-नई तरकीब निकालकर भ्रष्टाचार की गाथा लिख रहे हैं.
आय से अधिक संपत्ति फिर भी गरीबी रेखा में जुड़ा नाम
मऊगंज नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ महेश पटेल पर वर्ष 2019 में आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंदौर लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है, लोकायुक्त की जांच दौरान सीएमओ महेश पटेल के यहां 5 मकान, दो दुकान, एक प्लांट, 7 लाख कीमती के सोने के जेवरात, 1 किलो चांदी, 90 हजार रुपए नगद, दस बैंक खाते सहित करोड़ों रुपए की संपत्तियां उजागर हुई थी.
लोकायुक्त की टीम तब हैरान रह गई जब सीएमओ महेश पटेल का नाम अति गरीबी रेखा की श्रेणी में जुड़ा हुआ था जांच दौरान गरीबी रेखा का बना राशन कार्ड भी लोकायुक्त के हाथ लगा, मामले को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने सीएमओ महेश पटेल को पद से हटाने के लिए चिट्ठी लिखी थी.
इनाम में मिला मऊगंज जिला
इंदौर के पीथमपुर नगर पालिका में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ महेश पटेल पर आय से अधिक संपत्ति मिलने के बाद सरकार ने इन्हें पद से हटाने की जगह इनाम के तौर पर मऊगंज नगर परिषद का सीएमओ बना दिया, महेश पटेल जब से मऊगंज सीएमओ की कुर्सी पर बैठे हैं तब से भ्रष्टाचार दिन दोगुना और रात चौगुन फल फूल रहा है.
मऊगंज नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ पर हैंडपंप खनन घोटाला, ट्रैक्टर खरीदी घोटाला, बिजली खरीदी घोटाला, डीजल घोटाला, फायर ब्रिगेड मरम्मत घोटाला, जलपान और भाईचारा घोटाला, तोरण द्वार घोटाला सहित ना जाने कितने तरह का घोटाला होने की बात सामने आई है. अगर लोकायुक्त टीम के द्वारा फिर से सीएमओ महेश पटेल की संपत्ति के संबंध में जांच की जाए तो यह संपत्ति वर्ष 2019 की तुलना में दो से तीन गुना अधिक बढ़ गई होगी. (शेष खुलासा अगले अंकों में…)