Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, 4.83 लाख की हेरा फेरी मामले में अधीक्षक निलंबित
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम शाला लालगांव के अधीक्षक को 4.83 लाख की हेरा फेरी मामले में निलंबित कर दिया है
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम शाला लाल गांव के अधीक्षक को निलंबित कर दिया है, दरअसल यह पूरा मामला लाखों रुपए की राशि के हेरा फेरी से जुड़ा हुआ है जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कलेक्टर द्वारा अधीक्षक महेंद्र कुमार द्विवेदी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
निलंबन अवधि में महेंद्र कुमार द्विवेदी का मुख्यालय जिला संयोजक कार्यालय रीवा रहेगा, उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा, आगामी व्यवस्था होने तक अधीक्षक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास गोदरी नम्बर 27 को बालक आश्रम लालगांव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
ALSO READ: CM Awas Yojana MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा फैसला, कर्ज माफ करेगी सरकार
लाखों की हेरा फेरी से जुड़ा है मामला
यह मामला लाखों रुपए की हेरा फेरी से जुड़ा है, आदेश के अनुसार आश्रम शाला लालगांव में बिजली की फिटिंग के लिए 4 लाख 83 हजार 816 रुपए दिए गए थे, आश्रम के अधीक्षक महेंद्र द्विवेदी द्वारा बिना कार्य कराए इस राशि का आहरण करके व्यक्तिगत उपयोग में व्यय किया गया, इसे गंभीर कदाचरण तथा आर्थिक अनियमितता मानते हुए कलेक्टर ने निलंबन की कार्यवाही की है. यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत की गई है.
One Comment