Madhya Pradesh

Indore Night Culture: इंदौर वासियों को बड़ा झटका, सरकार ने खत्म किया नाइट कल्चर, जारी हुआ आदेश

Indore News: इंदौर के नाइट कल्चर को खत्म करने का आदेश जारी अब 24 घंटे नहीं खुलेंगे दुकान और रेस्टोरेंट, इंदौर वासियों को सरकार से बड़ा झटका

Indore Night Culture: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी जहां का नाइट कल्चर बेहद मशहूर था इंदौर में नाइट कल्चर के बाद 24 घंटे दुकान रेस्टोरेंट इत्यादि खुले रहते थे लेकिन सरकार ने इस पर रोक लगा दी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए कलेक्टर को इंदौर का नाइट कल्चर खत्म करने के निर्देश दिए हैं.

इसके बाद इंदौर कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए निरंजनपुर चौराहे से गांधी चौराहे के 11.45 किलोमीटर दायरे तक की दुकान और रेस्टोरेंट को रात में बंद करने के निर्देश दिए हैं. 

ALSO READ: MP News: आशा दुबे को बनाया गया नर्सिंग काउंसिल का रजिस्ट्रार, मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नाइटलाइफ के आदेश को रिव्यू करने के निर्देश दिए थे, नाइट कल्चर के तहत शहर की खाने पीने की दुकान रेस्टोरेंट खुलने के आदेश दिए गए थे लेकिन सीएम ने केवल रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास की ही दुकानों को खुलने पर सहमति दी है.

ALSO READ: CM Awas Yojana MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा फैसला, कर्ज माफ करेगी सरकार

इस वजह से खत्म किया गया इंदौर का नाइट कल्चर

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर के नाइट कलर को शुरू किया गया था कंपनियों ने रात में बाजार खोलने की मांग की थी जिसके बाद इंदौर के तत्कालीन कलेक्टर रहे मनीष सिंह ने शहर के 12 से 13 किलोमीटर के दायरे में आने वाली दुकानों को रात भर खुले रहने के आदेश दिए थे.

इस आदेश के बाद देखा गया कि इंदौर की गलियों में क्राइम बढ़ रहा है, मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं और शराब पीकर युवक युवतियां रात भर सड़कों पर घूम रहे हैं लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इंदौर के नाइट कल्चर को खत्म करने के निर्देश दिए हैं.

ALSO READ: IAS Pooja Khedkar: अपनी लाखों की ऑडी कार पर लाल-नीली बत्ती लगाकर मुश्किल में पड़ीं आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!