All New Kia Syros Finance Plan: 3 लाख डाउन-पेमेंट और 16 हजार की मासिक क़िस्त में लाएं घर, जानें डिटेल
Kia Syros Finance Plan: घरेलू बाजार में फ़ीचर्स लोडेड गाड़ियों को ऑफर करने बाली पॉपुलर कार निर्माता कंपनी किआ ने अपनी किआ सिरोस को लांच कर दिया है जिसके सभी वेरिएंट के कीमतों से भी पर्दा उठा दिया गया है.
अगर आप यह जानना चाहतें हैं की All-New Kia Syros को कितने रुपये के डाउन-पेमेंट और कितनी मासिक क़िस्त में अपना बनाया जा सकता है. इस खबर में बताई गई जानकारी उन लोगों के लिए होगी जिनके पास बैंक द्वारा मागे गए सारे कागजात,
होने चाहिए और उनकी सिविल भी अच्छी होनी चाहिए. अगर आपके कागजात कंप्लीट नही है औऱ सिबिल भी सही नही है, तो यह खबर आपके लिए नही है. आइये अब Kia Syros Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.
आइये जानतें हैं Kia Syros Finance Plan
अगर आप नई नवेली एसयूवी किआ सिरोस को घर लाना चाहतें हैं जिसमे आपका वजत डीजल बेस मॉडल का है और आप 3 लाख डाउन-पेमेंट करने का वजट लेकर चल रहे हैं तो आप आसानी से कुछ आसान सी क़िस्त में इस एसयूवी को अपना बना सकतें हैं. आइये कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: All New Kia Syros All Variant Price आई सामने, जानिए किआ सीरोस के सभी मॉडल की कीमत
Kia Syros Diesel Base Model Price
अगर आप Kia Syros HTK (O) Diesel के बारे में जानना चाहतें चाहतें हैं तो दिल्ली में इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये है. जो ऑन-रोड लगभग 13,01,620 रुपये है. अब आइये इस वेरिएंट के फाइनेंस प्लान (Kia Syros Finance Plan) के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: हौंडा लेकर आने बाली है All New Honda ZR-V Hybrid, क्रेटा जैसी गाड़ियों को मिलेगी टक्कर
जानिए Kia Syros Finance Plan
अगर आप किआ सिरोस के लिए 3 लाख रुपये का डाउन-पेमेंट करतें हैं और 7 साल के लिए इस एसयूवी को फाइनेंस करातें हैं. तो 3 लाख रुपये डाउन-पेमेंट के बाद लगभग 10,01620 रुपये बैंक से फाइनेंस लेना होगा.
अगर बैंक आपकी इस एसयूवी को 9.8 फीसदी व्याज की दर से फाइनेंस करता है तो 7 साल तक इस एसयूवी के लिए आपको 16,525 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी.
ALSO READ: Mahindra Bolero Neo Finance Plan: मात्र 12,744 रुपये की मासिक क़िस्त में घर लाएं Affordable SUV
कितने में घर आएगी किआ सिरोस
Kia Syros Diesel बेस मॉडल के लिए अगर आप 7 साल के लिए 16,525 रुपये मासिक क़िस्त देतें हैं तो बैंक आपसे इस एसयूवी के लिए 13.88 लाख रुपये लेगा. जिसमे से लगभग 3.86 लाख रुपये मात्र ब्याज के तौर पर देंगे.
2 Comments