All New Kia Syros:19 दिसंबर को लॉन्च हुई सिरोस है बेस्ट एसयूवी, तगड़ी पॉवर शानदार फ़ीचर्स से लैस, जानें डिटेल
किआ ने सिरोस को 19 दिसंबर को पेश कर दिया है. और इस एसयूवी ने हर कंपनियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. All New Kia Syros में क्या फ़ीचर्स मिलतें हैं और यह सबसे अलग कैसे है.
All New Kia Syros: किआ इंडिया के पास घरेलू बाजार में तगड़ी गाड़ियों की लिस्ट है लेकिन न जाने ऐसी कौन सी वजह है जिस वजह से तगड़ी लुक बाली सोनेट और सेल्टोस (Sonet And Seltos) की सेल्स काफी कम हुआ करती है. जबकि ये दोनों गाड़ियां हर मामले में बेहतर हैं.
चाहे लुक्स की बात करें या फ़ीचर्स की, यह दोनों एसयूवी अपने सेगमेंट में तगडे फ़ीचर्स ऑफर करती है. लेकिन किआ ने एक ऐसा गेम खेला है जो हर कंपनीं के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. क्योंकि किआ ने Syros को लांच करके सभी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है.
क्योंकि इस एसयूवी में ऐसे ऐसे फ़ीचर्स दिए गए हैं जो करोड़ों रुपयों की गाड़ीयों में मिलतें हैं. आइये डिटेल से फ़ीचर्स और कीमत के बारे में जान लेतें हैं.
All New Kia Syros फ़ीचर्स
किआ ने सिरोस को लांच करके हुंडई मारुति स्कोडा सिट्रोएन जैसी कंपनीं की टेंशन काफी बढ़ा दी है क्योंकि लांच हुई All New Kia Syros में पेनोरामिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड स्क्रीन जिसमे आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेंगे.
इसके अलावा फ्रंट में फिजिकल वटन जिसमें आप AC के अलावा और कई फ़ीचर्स को कंट्रोल कर सकतें हैं. इसके अलावा इस एसयूवी में इलेक्टरली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स, ADAS, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट कप होल्डर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम,
कंपनीं फिटेड सनब्लाइंड, एयर प्यूरीफायर, रियर AC वेन्ट्स, रियर में 2 टाइप सी चार्जर जैसे कई और भी तगडे फ़ीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Hyundai Creta EV 2025: इस दिन भारत मे लांच होगी क्रेटा इलेक्ट्रिक, जानें डिटेल
All New Kia Syros कीमत
किआ सिरोस की कीमत का खुलासा तो हाल फिलहाल नही किआ गया है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है की फ़ीचर्स लोडेड एसयूवी Kia Syros की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 10 लाख रुपये से शुरू होकर 16 लाख एक्स-शोरूम तक हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Honda Amaze 2024: हौंडा की नई सेडान लेना सही है या दूसरी ले लिया जाए, जानें डिटेल
One Comment