Rewa Breaking: रीवा से अपहरण हुए 6 माह के मासूम का 30 लाख में हुआ था सौदा, पुलिस ने दो महिलाओं सहित आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार
Rewa News: रीवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 6 माह के मासूम बच्चों के अपहरण मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार, बच्ची को शाकुशल किया बरामद - Rewa Apharan News
Rewa Breaking: रीवा शहर के कॉलेज चौराहा से 7 मई को अपहरण हुए 6 माह के मासूम बच्चे को पुलिस ने शाकुशल बरामद कर लिया है बता दे की 6 और 7 मई दरमियानी रात मासूम बच्चा अपने माता-पिता के साथ सो रहा था. तभी बाइक में सवार होकर नकाबपोश बदमाशों ने उसे मच्छरदानी से निकलकर अपहरण कर लिया इसके राजस्थान के बारा निवासी महिला मनीषा बाई एवं उसका पति अरविंद ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई थी.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में 6 माह के बच्चे का अपहरण, सोते समय मच्छरदानी से उठा ले गए बदमाश
रीवा पुलिस (Rewa Police) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरण के 3 दिन के भीतर ही 6 माह की मासूम बच्ची को रीवा से 1500 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के कल्याण से बरामद कर लिया है यह कार्यवाही रीवा और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने की है फिलहाल अभी बच्चा महाराष्ट्र पुलिस के कब्जे में है.
इस पूरे मामले में पुलिस ने बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें दो महिलाएं सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने बच्चे का सौदा 30 लाख रुपए में तय किया था. इन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है माना जा रहा है कि मऊगंज अपहरण कांड मामले का लिंक भी इन्हीं आरोपियों से जुड़ा हुआ है.
ALSO READ: Rewa News: मऊगंज कलेक्टर के निर्देश पर रीवा जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षक को किया निलंबित
मऊगंज के अपराधियों ने रची थी अपहरण की साजिश – Rewa Apharan News
रीवा में 6 माह के बच्चे का अपहरण मामले में मऊगंज के अपराधियों ने अपहरण की साजिश रची थी एक दिन पहले रीवा पुलिस ने मऊगंज पुलिस थाना (Mauganj Police Thana) के पीछे दविश देते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया था संदेह के आधार पर इनसे पूछताछ की गई और पूरे मामले का खुलासा हुआ. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में मऊगंज के 3 बदमाश सहित महाराष्ट्र के कल्याण के आरोपियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.
ALSO READ: MP News: नाबालिक बेटे से वोट डलवाने वाले बीजेपी नेता विनय मेहर पर FIR, पूरी पोलिंग पार्टी निलंबित
4 Comments