MP News: सोम डिस्टलरी ग्रुप के पार्टनर ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर बताई वजह
सोम डिस्टलरीज (Som Distilleries Group) के पार्टनर राधेश्याम सेन (Radheshyam Sen suicide) ने जहर पीकर दी जान, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर पत्नी को भेजा, टी टी नगर पुलिस कर रही मामले की जांच
MP News: सोम डिस्टलरीज ग्रुप के पार्टनर राधेश्याम सेन (Radheshyam Sen suicide) ने जहर खाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली इससे पहले उन्होंने कर में बैठकर एक वीडियो बनाया जी वीडियो में उन्होंने अपने पार्टनर और सोम डिस्टलरीज (Som Distilleries Group) के संचालक अरोड़ा बंधुओं कई गंभीर आरोप लगाए हैं वीडियो के माध्यम से उन्होंने पार्टनरशिप होने के बावजूद भी पैसे ना देने की बात कही है इसके अलावा राधेश्याम सेन कर्ज में भी चल रहे थे.
ALSO READ: MP News: गिरफ्तार होंगे अक्षय कांति बम? कोर्ट ने इस मामले में जारी किया गिरफ्तारी वारंट
राधेश्याम सेन ने कर में बैठकर पहले जहर खाया और फिर वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने सोम डिस्टलरीज ग्रुप के संचालक जगदीश अरोड़ा, अजय अरोड़ा, अनिल अरोड़ा पर पार्टनरशिप होने के बावजूद भी पैसे ना देने का आरोप लगाया है, राधेश्याम सेन ने कर में बैठकर जहर खाया और फिर वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को भेज दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि कृपया मेरे बच्चों को कर्ज मुक्त कराया जाए.
#सोम_डिस्टलरीज के पार्टनर राधेश्याम सेन ने कार में जहर पीकर सुसाइड कर लिया, सुसाइड के पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने सोम डिस्टिलरीज के संचालक अरोरा बंधुओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. #BREAKING_NEWS #MPNews #SomDistilleries #LiquorScam #Bhopal #VideoViral pic.twitter.com/nC8sdRNd0L
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) May 11, 2024
वीडियो में राधेश्याम सेन ने बताया है कि वर्ष 2003 में उन्हें Som Distilleries Group कंपनी में पार्टनरशिप मिली थी, लेकिन कोई भी भुगतान नहीं किया क्या 2022 में उन्हें मात्र 15 लाख रुपए देकर चुप कर दिया गया उन्होंने उद्योगपतियों को सजा दिलाने की बात कही है.
2 Comments