Latest News

MP News: लहसुन की नीलामी को लेकर आया कोर्ट का बड़ा फैसला, पुलिस की मौजूदगी में होगी लहसुन की नीलामी

मध्य प्रदेश की मंडियों मे पुलिस की मौजूदगी में हो रही लहसुन की नीलामी, बढ़ती कीमतों के बीच कोर्ट का फैसला

MP News: मध्य प्रदेश की मंडियो में पुलिस की मौजूदगी मे लहसुन की नीलामी हो रही है. बढ़ती कीमतों के बीच लहसुन का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया. जिस पर कोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की कृष उपज मंडी बोर्ड के अधिकारी पुलिस की मौजूदगी में लहसुन की नीलामी कराऐ.

मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में लहसुन की कीमतें उछाल मार रही हैं. लहसुन की बढती कीमतो की बजह से उसकी तुलना सोने के आभूषण से कम नही आकी जा रही है. महंगे दामों पर बिक रही लहसुन के बाद भी किसानों को उनके मेहनत का उचित दाम नहीं मिल रहा है.

इस दिन जारी होगी PM Kisan Yojana की 16वी क़िस्त, किसान कर लें यह काम वरना नही आएगा पैसा

इंदौर क्षेत्र के किसानों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से लहसुन के कीमतों का मामला जबलपुर हाई कोर्ट (HC Jabalpur) में दायर किया, किशानो का कहना था कि महंगाई के बाद भी व्यापारी सस्ते दरों पर लहसुन की खरीदी कर रहे हैं और उसे महगे दामो पर बेच रहे हैं. हाई कोर्ट ने लहसुन के नीलामी की प्रक्रिया कृष उपज मंडी बोर्ड के हवाले कर दिया है. हाईकोर्ट से निर्देश मिलने के बाद कृषि उपज मंडी इंदौर के प्रांगण में सूखे के साथ गीले लहसुन की नीलामी मंडी कर्मचारियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में कराई जा रही है.

MP Mandi Bhav: लहसुन के बाद अब दाल के भाव मे आया उछाल, दाम बढने के पीछे छुपा है बड़ा कारण

यह है पूरा मामला?

देवी अहिल्याबाई होलकर फल व सब्जी मंडी इंदौर के प्रांगण में लहसुन की विक्रय वा नीलामी ब्रोकर्स एवं मंडी कर्मचारियों के द्वारा घोष विक्रय के माध्यम से किया जाता है. 200 रुपये किलो दाम होने के बावजूद भी व्यापारी और ब्रोकर्स पुराने दाम के अनुसार किसानों से लहसुन खरीदकर महंगे दामो पर बेच रहे है. लहसुन का उपज करने वाले किसान उचित दाम न मिलने से घाटे में थे जिसकी याचिका उन्होंने हाईकोर्ट में दायर की थी.

इसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर लहसुन की नीलामी कषि उपज मंडी बोर्ड के हवाले कर दिया गया है.  नीलामी दौरान कृषि उपज मंडी इंदौर में पुलिस तैनात की गई है. नई व्यवस्था से जहां किसान खुश हो रहे वहीं व्यापारी बिरोध कर रहे हैं पर पुलिस की तैनाती के बाद नीलामी की प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के चल रही है.

Bank Holiday March 2024: जल्द निपटा लें जरूरी काम, मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये रही तारीख

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!