MP Mandi Bhav: लहसुन के बाद अब दाल के भाव मे आया उछाल, दाम बढने के पीछे छुपा है बड़ा कारण
मध्य प्रदेश में लहसुन के बाद बढ़ गए दाल के दाम, आम आदमी के रसोई का जाएगा बिगाड़ देगी दाल
MP Mandi Bhav: मध्य प्रदेश में लहसुन के बाद अब दाल के भाव में भी उछाल देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन बढ़ रहे दाम की वजह से अब गरीबों की थाली से दाल दूर होती नजर आ रही है. विगत 6 महीने हुऐ मध्य प्रदेश में लहसुन के दाम नीचे नही आ रहे है.जिसकी बजह से गरीब सहित मध्यमवर्गीय परिवार के रसोई मे लहशुन के दर्शन नहीं हो रहे हैं.
Bank Holiday March 2024: जल्द निपटा लें जरूरी काम, मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये रही तारीख
लहसुन के बाद अब दाल भी लोगों के भोजन का जायका बिगाड़ दिया है. क्योंकि दाल के दाम प्रतिदिन आसमान चढ़ रहे हैं. महगाई के कारण लोगों के रस़ोई का बजट बिगड़ रहा है. अरहर दाल के भाव में प्रतिदिन उछाल देखने को मिल रहा है ₹100 किलो बिकने वाली दाल 160 रुपए प्रति किलो की दर से बाजार में बिक रही है. इसके साथ ही ₹100 किलो मसूर की दाल वही 120 रुपए प्रति किलो उड़द की दाल बिक रही है जबकि चने के दाल का भाव ₹80 प्रति किलो कि दर से बाजार में बिक रहा है.
मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई प्रदेश वासियों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है लहसुन डाल के साथ-साथ सब्जियों के रेट भी लगातार बढ़ रहे हैं वहीं अगर सरसों के तेल की बात करें तो यह भी आसमान छू रहा है.
बढ़ सकते हैं सब्जियों के दाम – MP Mandi Bhav
मध्य प्रदेश में धीरे-धीरे अब सब्जियों के दाम में भी इजाफा देखने को मिल रहा है अभी हाल ही में प्याज के निर्यात पर सरकार के द्वारा रोक लगा दी गई है क्योंकि देश में अब फिर से प्याज की किल्लत होने वाली है इसी तरह से टमाटर और अन्य सब्जियां भी महंगी होने वाली है. गर्मियां शुरू हो रही है ऐसे में टमाटर अब आम आदमी की पहुंच से दूर होने वाला है.
One Comment