Business News

Bank Holiday March 2024: जल्द निपटा लें जरूरी काम, मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये रही तारीख

जल्द निपटा लीजिये बैंक से संबंधित सभी काम वरना हो जाएगी मुश्किल मार्च 2024 में कुल 14 दिनों तक बैंक में रहेगा अवकाश देखिए यह कैलेंडर - Bank Holiday March 2024

Bank Holiday March 2024: अगर आपका भी बैंक से संबंधित कोई जरूरी कार्य है तो उसे जल्द ही निपटा लें अन्यथा आप मुश्किल में पड़ जाएंगे क्योंकि मार्च 2024 में पूरे 14 दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे. इन 14 दिनों की छुट्टी में रविवार शनिवार और त्यौहार की छुट्टियां भी शामिल है.

मार्च महीने में कई त्यौहार आने वाले हैं जिसके कारण देश के सभी राज्यों में कल 14 दिन तक बैंक की छुट्टी रहेगी और अगर इस बीच में आपका कोई जरूरी कार्य हो जाता है तो आप मुश्किल में पड़ जाएंगे.

भारत के धुरंधर बल्लेबाज Virendra Sehwag Car Callection, Bentley और Bmw भी हैं शामिल

इन त्योहार की वजह से बैंक रहेंगे बंद ( Bank Holiday March 2024)

मार्च महीने में कई विशेष त्यौहार होने वाले जिसमें से हिंदुओं का विशेष त्यौहार महाशिवरात्रि होली गुड फ्राइडे जैसे त्योहार शामिल है इसी के अलावा रविवार और शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी हालांकि इस अवधि में ग्राहक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का उपयोग कर पाएंगे लेकिन अगर बैंक जाकर कोई काम करना हुआ तो ऐसे में आपको मुश्किल होगी.

Mukesh Ambani Car Collection: कई करोड़ो की कारों के मालिक हैं मुकेश अंबानी, Rolls-Royce, Ferrari, Lamborghini भी हैं कलेक्शन में शामिल

मार्च में बैंक छुट्टी की लिस्ट Bank Holiday March 2024

  • 01 मार्च – चापचूर त्योहार (मिजोरम में बैंक बंद)
  • 03 मार्च – रविवार
  • 08 मार्च – महाशिवरात्रि
  • 09 मार्च – दूसरा शनिवार
  • 10 मार्च – रविवार
  • 12 मार्च – रमजान के त्योहार
  • 17 मार्च – रविवार
  • 22 मार्च – बिहार दिवस (पटना में बैंक बंद)
  • 23 मार्च – भगत सिंह शहीद दिवस ( कुछ राज्यों में बैंक बंद)
  • 24 मार्च – रविवार
  • 25 मार्च – होली
  • 29 मार्च – गुड फ्राइडे
  • 30 मार्च – चौथा शनिवार
  • 31 मार्च – रविवार

इस Bank Holiday March 2024 लिस्ट में की तारीख दी गई है. अगर आप अन्य किसी महीने का Bank Holiday List 2024 चेक करना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करके पॉलिसी बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे संबंधित कैलेंडर देख सकते हैं.

Village Business Idea: मात्र 5000 में शुरू करें ये व्यापार, और कमायें सरकारी नौकरी के बराबर पैसा.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!