Business Newsसरकारी योजना

Tata Harrier Finance Plan: हैरियर के Affordable Base Variant को मात्र 3 लाख रुपये देकर लाएं घर, जानिए फाइनेंस प्लान

अगर आप एक ऊंची और बड़ी 5 सीटर एसयूवी घर लाने का प्लान बना रहें हैं तो घरेलू बाजार में आपके पास बेहतर विकल्प टाटा हैरियर हो सकती है. आइये इस एसयूवी के (Tata Harrier Finance Plan) बेस वैरिएंट के फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेतें हैं.

Tata Harrier Finance Plan: टाटा हैरियर की बात करें तो यह Tata Motors की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है जिसे लांच के समय से लेकर अब तक काफी पसंद किया जाता है. इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट में इतने सारे तगडे फ़ीचर्स दिए गए जो आपको 60-70 लाख से भी ज्यादा कीमत में,

Tata Harrier Finance Plan: हैरियर के Affordable Base Variant को मात्र 3 लाख रुपये देकर लाएं घर, जानिए फाइनेंस प्लान

आने बाली गाडियो में देखने को मिलेंगे. अगर आप का वजट कम है और 5 सीटर एसयूवी लेने का प्लान बना रहें हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है. आइये इसके (Tata Harrier Finance Plan) फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेतें हैं.

Tata Harrier कीमत

पॉपुलर एसयूवी टाटा हैरियर की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 25.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.

ALSO READ: Affordable और 5 स्टार की सेफ्टी बाली Mini SUV Tata Punch की जानें डिटेल

Tata Harrier Base Model On-Road कीमत

टाटा हैरियर के डीजल बेस मॉडल (Tata Harrier Smart Diesel on-road price)
की कीमत करीब 17.80 लाख रुपये है. जिसमे एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख + RTO 1.95 लाख + 71,000 बीमा + TCS चार्ज करीब 15,000 रुपये शामिल है. आइये अब इसके फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेतें हैं.

ALSO READ: Affordable Maruti Fronx: 1 लाख DownPayment और 12 हजार Monthly EMI में लाएं घर, जानें Finance Plan

Tata Harrier Finance Plan

अगर आप 17.80 लाख ऑन-रोड की कीमत की इस एसयूवी के लिए 3 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करतें हैं तो आपको 14.80 लाख रुपये का लोन लेना पड़ेगा. अगर बैंक आपको 9 फीसदी ब्याज की दर से लोन दे रहा है तो आपको 7 साल के लिए 23,821 रुपये मासिक क़िस्त के रूप में देना होगा.

ALSO READ: Maruti Swift Finance Plan: Affordable Hatchback को मात्र 10 हजार की मासिक किस्त मे लाएं घर, जानें डिटेल

इस हिसाब से आपको 7 साल में करीब 5.20 लाख रुपये ब्याज के तौर पर देना होगा. अगर सभी को जोड़ दिया जाए तो टाटा हैरियर (Tata Harrier Finance Plan) आपको फाइनैंस कराने के बाद करीब 23 लाख रुपये की पड़ेगी.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!