Business News

New Samsung S25 Ultra की Launch Date आई सामने! इस दिन हो सकता है लांच

पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपनी अल्ट्रा सीरीज में S25 Ultra के लांच को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है जिसके डमी भी कुछ लोगों के पास देखने को मिले हैं. आइये जानतें हैं कि New Samsung S25 Ultra कब लांच होगा और इसका कैमरा कैसा होगा.

New Samsung S25 Ultra: पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने बाली सीरीज अल्ट्रा को जल्द ही लांच किया जाना है जिसकी कंपनीं लगभग तैयारी भी शुरू हो चुकी है. कुछ जानकारों द्वारा यह बताया जा रहा है कि बस कुछ ही दिनों में सीरीज लांच की जा सकती है.

Samsung S25 Ultra की Launch Date आई सामने! इस दिन हो सकता है लांच

हालांकि इस स्मार्टफोन को लेकर कई सवाल लोगों के मन मे उठ रहे हैं. जैसे कि सैमसंग एस25 अल्ट्रा को कब लांच किया जाएगा, Ultra 25 का कैमरा कैसा होगा, बैटरी कितने mAh की होगी और प्रोसेसर कितना तगड़ा होगा. आइये इन्ही सवालों को जानने की कोशिश करतें हैं.

New Samsung S25 Ultra लांच डेट

हर साल की तरह इस साल भी Samsung unpacked 2025 इवेंट होने बाला है जिसमे सैमसंग की नई सीरीज को लांच किया जा सकता है. कुछ जानकारों द्वारा यह बताया जा रहा है कि यह इवेंट 22 जनवरी 2025 को होगा जिसमें Samsung S25 Ultra launch किया जाएगा.

ALSO READ: Affordable Lava Blaze Duo 5G फोन की सेल हुई शुरू, मिल रही तगड़ी छूट

New Samsung S25 Ultra कैमरा

सैमसंग की नई सीरीज में पहले की तरह ही 4 कैमरा का सेटअप मिलेगा जिसमे 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 10 मेगापिक्सल का 3X ऑप्टिकल ज़ूम, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल सकता है जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को और भी ज्यादा तगड़ा बनाएगा.

New Samsung S25 Ultra बैटरी

सैमसंग एस25 अल्ट्रा में आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है जो आपको पूरे दिन का बैकअप आसानी से दे सकती है.

ALSO READ: Vi 5G Service हुई शुरु, इन शहरों के लोगों की हुई मौज, जानिए बेनिफिट

New Samsung S25 Ultra रैम और रोम

लीक के अनुसार New Samsung Utra S25 में आपको 16 GB की RAM देखने को मिल सकती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 256 GB की स्टोरेज और टॉप वेरिएंट में 1TB तक कि स्टोरेज देखने को मिल सकती है.

ALSO READ: IQOO 13 Launched: भारत मे लांच हुआ तगड़ा स्मार्टफोन, मिल रही 6000mAh की तगड़ी बैटरी, जानें सभी डिटेल

New Samsung S25 Ultra प्रोसेसर

सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन Utra 25 में आपको Qualcomm
Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो एंड्राइड 15 पर रन करेगा.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!