Upcoming Samsung S25 Ultra: बस कुछ ही दिनों में लांच होगा यह Latest Smartphone, जानें कीमत और डिटेल
Samsung S25 Ultra फ्लैगशिप स्मार्टफोन का इंतजार करने बाले लोगों का इंतजार बस कुछ ही दिनों में खत्म होने बाला है क्यों कि जल्द ही यह लांच होने बाला है. आइये Upcoming Samsung S25 Ultra की कीमत और लांच डेट के बारे में जान लेतें हैं.

Upcoming Samsung S25 Ultra: घरेलू बाजार में कई सारे स्मार्टफोन निर्माता हैं लेकिन अगर फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बिक्री करने बाली कंपनीं की बात करें तो एप्पल के बाद लोग सैमसंग के सबसे ज्यादा पसंद करतें हैं. Samsung समय-समय मे,
अपने स्मार्टफोन को अपडेट करता रहता है. ऐसे में कंपनीं अपनी नई S25 Series को लांच करने की तैयारी में जुटी है. आइये इस एस25 सीरीज में सबसे महंगे स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra के कीमत और लांच डेट के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Samsung Galaxy S25 Series बस कुछ ही दिनों में होगी Launch, मिल रहे कई AI Features
Upcoming Samsung S25 Ultra लांच डेट
22 जनवरी को होने बाले Galaxy Unpacked Event में सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 ultra को लांच करेगी.
Upcoming Samsung S25 Ultra कीमत
22 जनवरी 2025 को लांच होने बाले Samsung S25 Ultra के बेस मॉडल (12GB+256GB) के कीमत की बात करें तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपये तक हो सकती है.
ALSO READ: New I Phone 17 Series में मिलेगा बड़ा बदलाब, तगडे प्रोसेसर के साथ मिलेगें Advanced Features