New I Phone 17 Series में मिलेगा बड़ा बदलाब, तगडे प्रोसेसर के साथ मिलेगें Advanced Features
पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple की 16 सीरीज के बाद अब हर किसी को 17 सीरीज (I Phone 17 Series) में होने बाले बदलाब को लेकर काफी उत्सुकता है. जिसको लेकर कई अफवाहें भी सामने आने लगीं हैं, जिसमे डिजाइन को लेकर कई सारे दावे किये जा रहें हैं.
I Phone 17 Series: पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने हालहि में I Phone 16 सीरीज को लांच किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन अब 17 सीरीज को लेकर अफवाहें भी सामने आने लगी है जिसमे कई तरह के दावें किये जा रहें हैं कि नया आईफोन ऐसा होगा या वैसा होगा.
हां ये बात तो किसी से छुपी नही है क्योंकि एप्पल हर बार कुछ न कुछ अपनी नई सीरीज को लेकर करता रहता है और इस बार भी कुछ बडे बदलाब देखने को मिल सकतें हैं. वो बात अलग है कि इस बार डिजाइन को लेकर प्रो मॉडल में कोई बड़ा बदलाब देखने को नही मिला.
हालाकि 16 सीरीज में कैमरा की प्लेसमेंट को अलग जगह पर दिया गया है. लेकिन 17 सीरीज में शायद बड़े बदलाब देखने को मिल सकता है. लॉन्च डेट की बात करें तो नए सीरीज को 2025 के आखिर मे लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Samsung S25 Ultra कब होगा लांच, जानिए मौजूदा मॉडल से कितना अलग होगा नया स्मार्टफोन
I Phone 17 Series कैमरा डिजाइन
Digital Chat Station (DCS) के अनुसार एप्पल की आने बाली सीरीज iPhone 17 के रियर प्रोफाइल में कैमरा डिज़ाइन को लेकर बड़े बदलाब देखने को मिल सकतें हैं. लीक के अनुसार यह दावा किया जा रहा है कि आईफोन 17 सीरीज में कैमरा का डिजाइन Google Pixel की तरह ही देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: IQOO 13 Launched: भारत मे लांच हुआ तगड़ा स्मार्टफोन, मिल रही 6000mAh की तगड़ी बैटरी, जानें सभी डिटेल
I Phone 17 Series डिजाइन
कुछ लीक में यह भी दावा किया जा रहा है आईफोन 17 सीरीज में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल नही किया जाएगा बल्कि उसकी जगह एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा 17 सीरीज में डायमिक आइलैंड की साइज अब छोटी रही जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Best Folding Phones 2024: बजट की नही है दिक्कत तो आपके लिए ये फोल्डिंग फ़ोन हो सकतें है बढ़िया बिकल्प
I Phone 17 Series में मिलेगा नया लाइनअप
एक लीक ऐसी भी निकलकर सामने आ रही है कि आईफोन में अब प्लस सीरीज को बंद करके एक नया लाइनअप देखने को मिल सकता है जिसका नाम I Phone 17 Slim या फिर I Phone 17 Air रखा जा सकता है.
2 Comments