Samsung Galaxy S25 जल्द होगा लांच, तगड़ा कैमरा और मिलेंगें कई Smart Features
पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द अपने लाइनअप में फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लांच करने जा रही है जो बस कुछ ही दिनों में देखने को मिल सकता है. आइये Samsung Galaxy S25 के लांच डेट के बारे में जान लेतें हैं.

Samsung Galaxy S25: पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग की तरफ से कई सारे पॉपुलर स्मार्टफोन की बिक्री की जाती है. जिसमे से सबसे पॉपुलर सीरीज एस सीरीज है. हाल फिलहाल कंपनीं Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra की बिक्री कर रहा है,
लेकिन अब लोगों के इसके अपडेटेड मॉडल Samsung S25 और Samsung S25 Ultra का इंतजार है. जिसको कंपनीं जनवरी 2025 में ही लांच कर सकती है. चलिए जानतें हैं कि Samsung Galaxy S25 और अल्ट्रा को कब लांच किया जाएगा और इसमें क्या-क्या फ़ीचर्स मिलेंगे
Samsung Galaxy S25 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के Galaxy Unpacked Event 2025 में लांच होने बाले Galaxy S25 में आपको कई सारे AI फ़ीचर्स मिलेंगे इसके साथ साथ इस मॉडल में भी आपको 4000 mAh की बैटरी और नया प्रोसेसर दिया जाएगा जो इस फोन के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा स्मूथ बनाएगा.
ALSO READ: Samsung Galaxy S25 Ultra कब होगा Launch, कैसा होगा Design, जानें डिटेल
डिस्प्ले की बात करें तो इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आपको 6.1 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी. इसके अलावा इसका डिजाइन पूरी तरफ से Galaxy S24 की तरह ही देखने को मिलेगा.
ALSO READ: New I Phone 17 Series में मिलेगा बड़ा बदलाब, तगडे प्रोसेसर के साथ मिलेगें Advanced Features
Samsung Galaxy S25 लांच डेट
22 जनवरी को होने बाले Galaxy Unpacked 2025 में Samsung S25 स्मार्टफोन को लांच किया जाएगा. इसके अलावा इस इवेंट के दौरान S25 Plus और S25 Ultra को भी लांच किया जाएगा.
ALSO READ: Bharat mobility 2025 में Launch होगी Tata Curvv CNG, जानें कीमत और डिटेल
One Comment