Business News

Hyundai Creta EV: Advanced Features और एक्सटीरियर को लेकर कई जानकारी आई सामने, 17 जनवरी को हो सकती है लॉन्च

साउथ कोरिया की जानी मानी कार निर्माता कंपनी हुंडई जल्द अपने क्रेटा के इलेक्ट्रिक अवतार को लेकर आने बाली है. Hyundai Creta EV को कब लांच किया जाएगा, इसका एक्सटीरियर कितना अलग होगा, आइये जानतें हैं.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Creta EV: साउथ कोरिया की जानी मानी और घरेलू बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनीं हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा के पॉपुलैरिटी को देखते हुए जल्द इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर आने बाली है. घरेलू बाजार में अगर कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात की जाए तो Hyundai Creta को,

Hyundai Creta EV: Advanced Features और एक्सटीरियर को लेकर कई जानकारी आई सामने, 17 जनवरी को हो सकती है लॉन्च

काफी पसंद किया जाता है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक क्रेटा में मिलने बालें एक्सटीरियर और डिजाइन को लांच से पहले ही सार्वजनिक कर दिया गया है. क्रेटा ईवी मौजूदा ICE क्रेटा से कितनी अलग होगी आइये जानतें हैं.

Hyundai Creta EV का एक्सटीरियर हुआ सार्वजनिक

पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने Upcoming Creta EV के एक्सटीरियर को लांच के पहले ही सार्वजनिक कर दिया है साथ ही इसके बैटरी पैक को लेकर कुछ जानकारी भी सामने आई है. आइये डिटेल से जानतें हैं.

ALSO READ: Best-selling Mahindra 3xo Finance Plan:15 हजार की मासिक किस्त देकर Populer SUV को आज ही लाएं घर, जानें डिटेल

Hyundai Creta EV डिजाइन

Hyundai Creta EV: Advanced Features और एक्सटीरियर को लेकर कई जानकारी आई सामने, 17 जनवरी को हो सकती है लॉन्च

हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक अवतार के फ्रंट के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाब देखने को नही मिलेगा. लेकिन आपको ICE क्रेटा के मुकाबले EV क्रेटा के फ्रंट ग्रिल को क्लोज्ड रखा जाएगा. इसके अलावा इलेक्ट्रिक क्रेटा के रियर डिजाइन ICE क्रेटा की तरह ही देखने को मिलेगी.

ALSO READ: Affordable Fronx Sigma CNG Finance Plan: 2 लाख डाउन पेमेंट में घर लाएं मारुति की Populer Compact SUV, जानें डिटेल

Hyundai Creta EV लांच डेट

Hyundai Creta EV: Advanced Features और एक्सटीरियर को लेकर कई जानकारी आई सामने, 17 जनवरी को हो सकती है लॉन्च

नए साल के शुरुआत यानी कि 17 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने बाले Bharat Mobility 2025 में हुंडई अपनी Creta इलेक्ट्रिक को लांच कर सकती है.

ALSO READ: Maruti Grand Vitara Finance Plan: 16 हजार की क़िस्त में लायें Populer SUV को घर, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!