Business News

Hyundai Creta EV: जल्द भारत में हुंडई की सबसे पॉपुलर एसयूवी करेगी एंट्री, जानिए फीचर्स और डिटेल्स

हुंडई अपनी क्रेटा ईवी को जल्द भारत में ला सकता है, उम्मीद है कि इस एसयूवी को भारत मे अगले साल के शुरुआत में लांच किया जा सकता है.

Hyundai Creta EV: हुंडई की 5 सीटर एसयूवी क्रेटा एक ऐसी गाड़ी है जिसका दीवाना हर कोई है. भारत मे हुंडई क्रेटा की सेल्स शानदार होती है, अगर टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की बात की जाए तो क्रेटा हमेशा पहले नंबर पर रहती है. अभी हालहि में हुंडई ने क्रेटा के N Line वैरिएंट को लांच कर दिया है.

अब उम्मीद यह कि जा रही है कि हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक अवतार को भी भारत में जल्द ला सकता है. हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसकी साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान फ़ोटो भी सामने आई है.  उम्मीद है कि हुंडई जल्द इस एसयूवी के टेस्टिंग को भारत में भी शुरू कर सकता है.

Maruti EVX: भारत में जल्द आने बाली है मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए फीचर्स और डिटेल्स

Hyundai Creta EV डिजाइन

हुंडई की सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा के डिजाइन की बात की जाए तो इसका फ्रंट डिजाइन हुबहू क्रेटा एन लाइन ( Creta N Line) से मिलता जुलता दिखाई दे रहा है जिसे अभी हालहि में भारत में लॉन्च किया गया है. क्रेटा ईवी के एलॉय व्हील्स का डिजाइन पूरी तरह चेंज दिखाई दे रहा है.

Hyundai Creta EV लांच डेट

हुंडई की इस पॉपुलर एसयूवी के ईवी अवतार को भारत में इस साल के आखिर में देखा जा सकता है, उम्मीद है कि कंपनी इस एसयूवी को 2025 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है.

Pm Narendra Modi Car: इन खूबियों बाली कार में सफर करतें है पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए कीमत और फीचर्स

हुंडई क्रेटा ईवी रेंज

क्रेटा ईवी में संभावित तौर पर 45kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता हैं. इस बैटरी पैक के साथ यह क्रेटा 450 किलोमीटर तक कि रेंज देने में सक्षम होगी. क्रेटा ईवी में पॉवर की भी कोई कमी नही रहेगी. नई क्रेटा लगभग 138 बीएचपी की पॉवर और 255 एनएम का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगी.

Creta EV फीचर्स

क्रेटा ईवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें पेनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइट, हेड्स ऑफ डिस्प्ले, क्रेटा एन लाइन बाला 10.25 इंच बाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS लेवल 2, टीपीएमएस, पार्किंग असिस्ट के साथ साथ उम्मीद है कि वह सारे फीचर्स मिलेगें जो क्रेटा एन लाइन में मिलतें हैं.

Hyundai Creta को कड़ी टक्कर देने के लिए Jeep की जल्द आएगी एक SUV, जानिए डिटेल्स

कीमत

हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने बाली एसयूवी के इलेक्ट्रिक अवतार (Creta EV) की कीमत 25 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है. ईवी अवतार में इस गाड़ी के वजह से कई ईवी गाड़ियों की सेल्स पर असर पड सकता है. लांच होने के बाद इस गाड़ी का कड़ा मुकाबला Nexon EV, Xuv 400, MG Astor EV और Atto 3 से होगा.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!