Business NewsLatest News

Delhi Traffic Challan: लोक अदालत में ट्रैफिक चालान के निवारण का सुनहरा अवसर, जानिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में ट्रैफिक चालान माफ करवाने का सुनहरा अवसर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर करनी होगी Appointment Booking - Delhi Traffic Challan

Delhi Traffic Challan: अगर आपके पास भी कर अथवा बाइक है तो इसे सड़क पर चलने के समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है अगर आप ट्रैफिक नियमों के अनदेखी करते हैं तो मोटा चालान भरना पड़ सकता है. कई बार जाने अनजाने में भी लोगों का मोटा Challan कट जाता है और उन्हें पता तक नहीं होता.

लेकिन अब आप अपना चालान लोक अदालत (Lok Adalat) में भर सकते हैं दरअसल दिल्ली सहित भारत के कई राज्यों में लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है जिसमें कई मामलों का निवारण किया जाएगा. इसमें सबसे खास बात यह है कि ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) का भी निपटारा होगा.

ALSO READ: Mahindra Thar VS Force Gurkha: महिंद्रा थार और फ़ोर्स गुरखा दोनों में कौन है दमदार..? आई जानते है कीमत और फीचर्स

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया – Delhi Traffic Challan Lok Adalat

अगर किसी कारण बस आपका ट्रैफिक चालान कट गया है तो इसे आप लोक अदालत में ई चालान का निवारण कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन Appointment Booking करनी पड़ेगी, तभी आप इसका लाभ ले पाएंगे 11 में को लगने जा रही लोक अदालत के लिए 7 में से स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है Delhi Traffic Challan Online Registration करने के लिए आपको दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadalat  पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं.

ALSO READ: Okaya Ferrato Disruptor: 4 लाख की कीमत में आने बाली बाइकों के जैसी दिखती है यह 1.59 लाख की बाइक, जानिए डिटेल्स

Delhi Traffic Challan स्लॉट बुकिंग करते समय ध्यान रखें कि आपको अपने आसपास की जगह को चुनना होगा जहां पर आपको कोर्ट का नाम दिखाई देगा यहां पर कई सारे स्टॉल होंगे इसी में आपको भी अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी जवाब का अप्वाइंटमेंट बुकिंग हो जाता है तो आप अपने अपॉइंटमेंट के हिसाब से अपने Challan का निपटारा करवा सकते हैं.

ALSO READ: Mahindra XUV700 Blaze Edition हुई लांच, जानिए इसकी कीमत और नए फीचर्स

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!