Infinix INBOOK AirPro Plus: लैपटॉप खरीदने बालों के लिए खुशी की खबर, लांच हुआ तगड़ा Laptop, जानें डिटेल
Infinix ने हाल ही में सस्ते में अच्छे लैपटॉप लेने बाले ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में एक नया लैपटॉप Infinix INBOOK AirPro Plus को लॉन्च कर दिया है. आइये जानतें है कि क्या खास मिल रहा है और इसे कितने रुपयों में खरीदा जा सकता है.

Infinix INBOOK AirPro Plus: इन्फिनिक्स ने हाल ही में सस्ते में तगड़े लैपटॉप लेने बाले ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए भारतीय बाजार में एक नया लैपटॉप INBOOK AirPro Plus को लॉन्च कर दिया है. यह लैपटॉप इस वजट में काफी शानदार फीचर्स उपलब्ध कराता है.
अगर आप एक सस्ता और अच्छा लैपटॉप लेने का मन बना रहें हैं तो यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है.आइये जानतें है कि इस लैपटॉप में क्या क्या खास फ़ीचर्स दिया जा रहा है और इसे कितने रुपयों में खरीदा जा सकता है.
ALSO READ: Samsung Galaxy A16 Launched: सैमसंग ने लांच किया तगड़ा स्मार्टफोन, जानिए कीमत
INBOOK AirPro Plus Price
इस लैपटॉप के कीमत की बात की जाए तो Infinix INBOOK AirPro Plus की प्राइस लगभग 49,990 रुपये है. यह लैपटॉप तगड़े परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप को चाहने बालों के लिए बेहतर विकल्प में से एक है. अगर आप इसे खरीदना चाहतें है तो यह 22 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
ALSO READ: I Phone 16 Series Price: भारत मे लांच हुए आईफोन 16 के सभी वैरिएंट की जानें कीमत
Infinix INBOOK AirPro Plus Specifications
इस तगड़े लैपटॉप में 2.8K OLED डिस्प्ले मिलता है और यह शार्प विजुअल और बढ़िया कलर प्रोवाइड करता है. यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है और यह लैपटॉप गेमिंग के साथ हर तरह के काम करने के लिए तगडे परफॉर्मेंस के साथ आता है.
इस डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए FHD+ इन्फ्रारेड कैमरा दिया गया है जो विंडोज हैलो फेशियल रिकग्निशन के सपोर्ट के साथ आता है जो क्विक और सिक्योरिटी लॉगिन में मदद करता है. इसका वजन 1 kg और मोटाई 4.5 मिमी है. इसलिए यह डिवाइस काफी लाइट है.
यह लैपटॉप (INBOOK AirPro Plus) 16GB RAM और 512GB SSD के साथ आता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 57Wh की बैटरी दी गई है. यह लैपटॉप 65W यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.
One Comment