Singrauli News: एमपी के सिंगरौली जिले में बड़ा घोटाला, 274 शिक्षकों को जारी हुई नोटिस
Singrauli Education Department Scam: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें जिला पंचायत सीईओ के द्वारा 274 शिक्षकों को नोटिस जारी की गई है
Singrauli News: सिंगरौली जिले में बड़े घोटाले की बात सामने आई है जिसको लेकर 274 से अधिक शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है, जानकारी के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान यह पूरा घोटाला हुआ है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिंगरौली जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश के द्वारा बताया गया कि उन्हें शिक्षा विभाग में बड़े घोटाले की शिकायत मिली थी, उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 के दौरान सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रत्येक विद्यालय को ₹15000 के हिसाब से 384 सरकारी स्कूलों को राशि भेजी गई थी.
जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि इस राशि में बड़ा घोटाला किया गया है क्योंकि 274 स्कूलों में प्रशिक्षण का आयोजन ही नहीं कराया गया, इसके बावजूद प्रति स्कूल के हिसाब से ₹15000 की राशि निकाली गई इसके संबंध में 274 स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.
दोषी शिक्षकों पर होगी कार्यवाही
जिला पंचायत सीईओ द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद लगातार शिक्षकों का बयान दर्ज किया जा रहा है, फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी शिक्षक दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ALSO READ: भारत मे इस कलर की कार को नही चला सकते आप, तुरंत रोक सकती है पुलिस, जानें डिटेल
One Comment