Singrauli Borewell Accident: रीवा के बाद अब सिंगरौली जिले में बोरवेल हादसा, 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम
रीवा के बाद अब सिंगरौली जिले में भी हुआ बोरवेल हादसा खेलते समय 100 फीट गहरे बोरवेल में समय 3 साल की मासूम बच्ची, युद्ध स्तर पर जारी है राहत और बचाव कार्य
Singrauli Borewell Accident: मध्य प्रदेश में खुले बोरवेल की वजह से होने वाले हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं रीवा के बाद अब सिंगरौली जिले में बोरवेल हादसे की खबर सामने आई है जहां 100 फीट गहरे बोरवेल में 3 साल की मासूम बच्ची गिर गई, बच्ची को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है मौके पर कलेक्टर एसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है.
जानकारी के अनुसार बच्ची पिता के साथ खेत की तरफ गई हुई थी और खेलते समय अचानक वह 100 फीट गहरे बोरवेल में समा गई, बोरवेल में 3 साल की मासूम बच्ची के गिरने की खबर लगने के बाद सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, एडीएम प्रमोद सेन गुप्ता, चितरंगी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है जेसीबी के माध्यम से बोरवेल के बगल में खुदाई का काम किया जा रहा है.
बचाव दल के मुताबिक बच्ची 100 फीट की गहराई में जाकर फांसी हुई है जिसे बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है सभी बच्ची के सुरक्षित बाहर निकालने की कामना कर रहे हैं.
कुछ महीने पहले रीवा में भी हुआ था बोरवेल हादसा
मध्य प्रदेश में खुले बोरवेल की वजह से हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं कुछ महीने पहले मयंक आदिवासी नाम का एक मासूम बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया था युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया गया पर बच्चों को बचाया नहीं जा सका, इसके बाद मध्य प्रदेश में सभी खुले बोरवेल को बंद करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही इस कदर है कि आज भी खुले बोरवेल की वजह हादसे हो रहे हैं.