Singrauli SDM News: सीएम मोहन की नराजगी के बाद सिंगरौली कलेक्टर ने माइकल तिर्की को बनाया चितरंगी का एसडीम
मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा चितरंगी एसडीएम पर कार्यवाही के बाद अब इन्हें बनाया गया नया SDM
Singrauli SDM News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की नराजगी के बाद सिंगरौली कलेक्टर ने माइकल तिर्की को चितरंगी का नया एसडीएम बनाया है,सिंगरौली कलेक्टर अरुण परमार ने सीएम की नराजगी के बाद यह आदेश जारी किया है.
MP News: महिला से जूता पहनने के मामले में नप गए चितरंगी एसडीएम, सीएम मोहन यादव ने की कार्यवाही
इस वजह से हटाए गये एसडीएम
चितरंगी एसडीएम अशवन राम चिरावन का एक बीडीओ बायरल हुआ था ,जिसमे महिला कर्मचारी उन्हें जूते पहनाते हुऐ देखी जा रही है,मामला 22 जनबरी का है,पर सिगरौली कलेक्टर मामले को हल्के मे लिये थे. इतना ही नही बल्कि मामला को दबाने की कोशिश भी किए थे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की नराजगी के बाद एसडीएम अशवन राम चिरावन को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर ने हटा दिया है.
अब उनके स्थान पर सिंगरौली कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ माइकल तिर्की को एसडीएम चितरंगी बनाया गया है,वही अशवन राम चिरावन को कलेक्टर कार्यालय सिंगरौली में अटैच किया गया है.
Rewa News: रीवा को मिली नई आईव्हीयूएस मशीन, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया लोकार्पण
One Comment