सभी कंपनियों को मात देने आ रही है Royal Enfield की ये बाइकें, जानिए डिटेल्स
Royal Enfield बाइक मार्केट में करने वाली है बड़ा धमाल यहां देखिए रॉयल एनफील्ड की Upcoming bikes
Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारतीय बाजार में इन बाइकों को लांच करने जा रहा है. अगर आप एक नई बाइक लेने का प्लान बना रहें हैं और आप की नज़र रॉयल एनफील्ड की बाइकों पर है तो थोड़ा इंतजार कर सकतें हैं नही तो आप को पछताना पड़ सकता हैं. जैसा कि आप सभी को पता है कि रॉयल एनफील्ड का भारतीय बाजार में दीवाना हर कोई है.
चाहे कितनी भी बाइकें घर मे हो लेकिन सब को एक रॉयल एनफील्ड की बाइक घर मे रखना पसंद है. इसलिए अगर आप रॉयल एनफील्ड के दीवाने हैं और आप नई बाइक लेने का प्लान बना रहें है तो जान लीजिए Royal Enfield की Upcoming bikes के बारे में.
New Brezza 2024: अब बढ़ गई मारुति सुजुकी ब्रेजा की माइलेज, जल्द ही ले आइये Maruti की यह नई SUV
Royal Enfield की Upcoming bikes
आज हम बात करेंगे रॉयल एनफील्ड की 4 आने बाली बाइक जो 2025 के अन्दर अंदर लांच हों सकती हैं
1. Royal Enfield Classic 650: जैसा कि आप सभी को पता है कि भारतीय बाजार में क्लासिक 350 कितनी ज्यादा पसंद की जाती है तो उसके सक्सेस के बाद रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को भारत के बाजार में 2024 के लास्ट या 2025 के शुरुआती चरण में लॉन्च कर सकता है.
2. Royal Enfield Classic 350- Based Bobber: रॉयल एनफील्ड जल्द ही बॉबर क्लासिक 350 को लांच कर सकता है हालांकि इसकी अभी कोई कंफर्म लांच डेट सामने नहीं आई है.
3. Royal Enfield Scram 450: रॉयल एनफील्ड की बाइक जल्दी भारत के बाजार में लॉन्च हो सकती है. इस बाइक में सिंगल सिलेंडर 450 सीसी का लिक्विड कूल इंजन मिलेगा.
4. Royal Enfield Scrambler 650: रॉयल एनफील्ड की बाइक मोस्ट अवेटर है जो साल 2025 के लास्ट तक में लॉन्च हो सकती है लेकिन अभी इसकी कोई कंफर्म लॉन्च डेट नहीं आई है सामने.
Toyota Fortuner : जानिए क्यों है टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ियों का बादशाह, आईए जानते हैं इसकी खासियत
One Comment