Business News

Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350: इंजन फीचर्स अरे परफॉर्मेंस के मामले में जानिए कौन है दमदार

रॉयल एनफील्‍ड और जावा यज्‍दी को अभी हालहि में अपडेट किया जा चुका है. Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350 में से कीमत के आधार पर या फीचर्स के आधार पर किसे लेना ज्यादा बेहतर है. आइये जानतें हैं.

Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350: भारतीय बाजार में अभी तक 350 सीसी बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का राज रहा करता था लेकिन अब इस सेगमेंट लगतार कॉम्पटीशन बढ़ रहा है. एक सितंबर को Royal Enfield की ओर से Classic 350 को पेश किया गया उसके दो दिन बाद यानी कि तीन सितंबर को Jawa Yezdi की तरफ से इसी सेगमेंट में Jawa 42 FJ को भी पेश किया गया है. इन दोनों बाइकों में किसे खरीदना ज्यादा फायदे का सौदा हो सकता है. यह हम आज इस न्यूज़ के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे.

किसमे मिलता है ज्यादा दमदार इंजन

Royal Enfield ने अपनी क्‍लासिक 350 के 2024 मॉडल में 349 सीसी का जे सीरीज इंजन दिया है जो सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आता है. इस इंजन के साथ यह बाइक 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है. इस बाइक में 5स्‍पीड गियरबॉक्‍स मिलता है. अब Jawa 42FJ के बात करें तो इस बाइक में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्‍ड इंजन मिलता है. इस इंजन के साथ यह बाइक 28.70 बीएचपी की पावर और 29.6 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है. जावा के इस बाइक में 6स्‍पीड गियरबॉक्‍स मिलता है.

ALSO READ:  Fake photo of Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो को लेकर फैल रही हर जगह Fake News, जानें डिटेल

Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350- किसमें मिलतें हैं दमदार फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 में एलईडी हैडलैंप का नया सेटअप मिलता है. इसके अलावा नई डिजाइन की टेललाइट और मोबाइल को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में अपडेटेड इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, आगे और पीछे के पहियों में डिस्‍क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस और ड्यूल चैनल एबीएस का विकल्प भी दिया गया है.

इस बाइक में 18 और 19 इंच के व्‍हील मिलतें हैं. इस अलावा कुछ खास वेरिएंट्स में अलॉय व्‍हील का भी विकल्प दिया गया है. वहीं जावा की 42 FJ में एल्‍यूमिनियम हैडलैंप होल्‍डर, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप जो इस बाइक को काफी लाउड बनाता है, इसके अलावा इस बाइक में ऑल-एलईडी लाइट्स का सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, असिस्ट और स्लिपर क्लच, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,ऑफसेट स्पीडोमीटर जैसे और भी फ़ीचर्स दिए गए है.

ALSO READ: Tata Curvv launched: 9.99 लाख रुपये की कीमत में हुई टाटा की यह कूपे एसयूवी लांच

कितनी है इन दोनो की कीमतें

Royal Enfield Classic 350 की कीमत 1,99,500 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. इस बाइक का टॉप वेरिएंट 2.30 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है. वहीं जावा 42 FJ की शुरुआती कीमत 199142 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. अब टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसका टॉप मॉडल 220142 रुपये एक्स-शोरूम में मिलता है.

ALSO READ: Lexus LM Premium MPV: भारत मे हर सेलेब्रिटीज़ को पसंद आ रही लेक्सस की यह प्रीमियम एमपीवी, जानें फ़ीचर्स और कीमत

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!