Business News

Mahindra XUV e8: अगले साल महिंद्रा लांच कर सकता है अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें डिटेल

Mahindra Electric SUV: देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर निरंतर काम कर रहा है. खबरों की माने तो 2025 तक महिंद्रा अपनी एक्सयूवी ई8 (Mahindra XUV e8) को लांच कर सकता है. आइये इस एसयूवी के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

Mahindra XUV e8: देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी आने बाली कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रहा है. उन्ही गाड़ियों में XUV e8 को कई बार सड़को में टेस्टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है. ऐसा माना जा सकता है कि महिंद्रा की अगली आने बाली इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra Electric SUV) यही होगी. आपको पता ही होगा की भारत मे महिंद्रा एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसके पास कोई भी सेडान और हैचबैक नही है.

महिंद्रा को भारत मे एसयूवी गाड़ियों (Mahindra SUV) के लिए जाना जाता है. अब कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी काफी फोकस कर रही है. और उम्मीद है कि कंपनी की XUV 400 के बाद पहली गाड़ी XUV e8 है. इस गाड़ी में कैसे फ़ीचर्स मिलेंगे और इसकी कीमत क्या होगी ये हम आपको इस खबर में देने बाले हैं.

ALSO READ: Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350: इंजन फीचर्स अरे परफॉर्मेंस के मामले में जानिए कौन है दमदार

फीचर्स कैसे होंगे – Mahindra Electric SUV

महिंद्रा की आने बाली इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra Electric SUV) में कई सारे एडवांस फीचर्स मिलेंगे जैसे इस गाड़ी के इंटीरियर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा ड्यूल स्क्रीन बाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है. इसके अलावा अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल,पेनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, वेन्टीलेटेड सीट्स, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, मेमोरी सीट्स के अलावा कई सारे फ़ीचर्स दिए जा सकतें हैं.

ALSO READ: Hyundai Creta Knight Edition: हुंडई ने लांच किया क्रेटा नाइट एडिशन, कीमत मात्र 14.50 लाख से शुरू

रेंज कितनी मिलेगी

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra xuv e8) में 60 kWh और 80 kWh की बैटरी पैक दिया जा सकता है जो न्यूनतम 450 किलोमीटर तक का रेंज निकाल कर देगा. इस गाड़ी के टॉप वैरिएंट में आपको अच्छी खासी रेंज के साथ बड़ा बैटरी पैक देखने को मिल सकता है.

कीमत क्या होगी

Mahindra Xuv E8 के कीमत की बात करें तो महिंद्रा एक्सयूवी ई8 की शुरुआती कीमत लगभग 22 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 28 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक हो सकती है.

ALSO READ: Thalapathy Vijay Car Collection: सुपरस्टार विजय के पास हैं इन मंहगी कारों का कलेक्शन, जानिए लिस्ट

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!