इस हालत में दूल्हा दुल्हन एक साथ परीक्षा देने पहुंचे कॉलेज, शिक्षक से लेकर छात्र भी हो गए हैरान और फिर….
मध्य प्रदेश के सिवनी में शादी के तुरंत बाद विदाई होते ही परीक्षा देने दूल्हा और दुल्हन पहुंचे कॉलेज, शिक्षक से लेकर एग्जाम देने वाले बच्चे भी रह गए हैरान
मध्य प्रदेश के सिवनी में एक अनोखा मंजर देखने को मिला जहां शादी होने के तुरंत बाद जैसे ही विदाई हुई तो दूल्हा और दुल्हन एक साथ गाड़ी में बैठकर परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गए. उनको देखकर कॉलेज में एग्जाम देने वाले बच्चों से लेकर शिक्षक भी हैरान रह गए.
यह पूरा मामला सिवनी जिले के केवलारी का है जहां सचिन यादव की शादी केवलारी निवासी पूजा यादव से हुई. शादी के अगले दिन ही पूजा की एम.ए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी और पूजा किसी भी कीमत पर यह परीक्षा छोड़ना नहीं चाहती थी. लेकिन तिथि और लगन तय होने के कारण उसी समय पर पूजा का विवाह तय हुआ जब उसकी परीक्षा की तारीख थी.
यह बात जैसे ही दूल्हे सचिन यादव को मालूम हुई तो वह विदाई होने के बाद तुरंत ही अपनी दुल्हन के साथ केवलारी स्थित शासकीय महाविद्यालय में पहुंच गया. सचिन और पूजा दोनों ही शादी के जोड़े में कॉलेज पहुंच गए जैसे ही यह मंजर कॉलेज के विद्यार्थी और शिक्षकों ने देखा तो वह खुद भी हैरान रह गए.
दूल्हे दुल्हन के साथ बारात भी पहुंची कॉलेज
एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शासकीय महाविद्यालय केवलारी में होनी थी और जब सचिन अपनी दुल्हन पूजा को लेकर कॉलेज पहुंचा तो उसके पीछे-पीछे पूरी बारात भी कॉलेज पहुंच गई. जब तक दुल्हन की परीक्षा समाप्त नहीं हो गई तब तक पूरी बारात कॉलेज में ही बैठी रही. यह मंजर पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया आसपास के लोग भी वहां आकर इस नजारे को देखने लगे.
कॉलेज के प्राचार्य और बच्चों ने भी की विदाई
दूल्हे सचिन यादव की इस पहल को देखकर सभी ने सहना भी की और बाद में दुल्हन पूजा यादव की परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉलेज के पूरे स्टाफ ने शगुन देकर दूल्हे और दुल्हन की विदाई की, इस दौरान कालेज के बच्चे भी मौजूद रहे सभी ने बड़े धूमधाम के साथ कॉलेज से पूजा और सचिन की विदाई की. यह शादी पूरे सिवनी शहर के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी सुर्खियां बटोर रही है.
कोयला के लिए सिंगरौली जिले का मोरवा शहर हटाने की तैयारी, सरकार ने जारी किया राजपत्र
One Comment