Business News

महिंद्रा की इस गाड़ी में कामल की छूट, मिल रहा 1.75 लाख का डिस्काउंट, फिर नही आएगा ऐसा मौका!

महिंद्रा की इस फाइव स्टार रेटिंग गाड़ी में मिल रहा है 1.75 लाख रुपए का डिस्काउंट. शायद यह मौका दोबारा आपको दोबारा ना मिले. आइये इस गाड़ी के बारे में जानतें हैं. - Mahindra Xuv 300 Discount Offer

Mahindra Xuv 300 Discount Offer: महिंद्रा की टॉप सेलर गाड़ी महिंद्रा एक्सयूवी 300 में मिल रहा है 1.5 लाख रुपए का डिस्काउंट. यह महिंद्रा की 5 स्टार रेटिंग गाड़ी है और यह गाड़ी काफी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. Mahindra XUV 300 sunroof variant के साथ साथ कई लग्जरी फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं.

अगर आप महिंद्रा की सेफ गाड़ी के साथ-साथ एक पावरफुल गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है क्यों कि इस गाड़ी में कंपनी अच्छा खास डिस्काउंट दे रही है. इस समय xuv 300 को लेना आपके लिए एक अच्छा सौदा हो सकता है. आइये इस गाड़ी के बारे में जान लेतें हैं.

टाटा ने किया कमाल, Tata Nexon EV और Tata Tiago EV में मिल रहा 1.2 लाख तक का डिस्काउंट

Mahindra Xuv 300 पर मिल रहा 1.75 लाख का डिस्काउंट

फरवरी 2024 में महिंद्रा की इस गाड़ी में मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो फरवरी 2024 में महिंद्रा Xuv300 के MY2023 पर 1.75 लाख रुपए की छूट मिल रही है. MY2023 का मतलब वह मॉडल होता है जिसकी साल 2023 में मैनुफैक्चरिंग हुई हो. महिंद्रा की 5 स्टार रेटिंग बाले इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के इस बेनिफिट में कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस, फ्री एक्सेसरीज, एक्सटेंडेड वारंटी और कॉर्पोरेट छूट शामिल है. इस गाड़ी में मिल रहे छूट की ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने निकटतम महिंद्रा के शोरूम में जाकर इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी अच्छी तरह से जान सकतें हैं.

Mahindra Xuv 300 फ्लेक्स फ्यूल

महिंद्रा में ने हाल ही में भारत में हुए ऑटो एक्सपो में xuv300 का फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट को प्रदर्शित किया था. इस एसयूवी के डोर पर फ्लेक्स फ्यूल का स्टीकर दिया गया था. इसके अलावा यह पूरी गाड़ी करंट मॉडल के जैसे ही है. अगर फ्लैट फूल के इंजन पावर ट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो 109 एचपी की पावर और 200 म का टॉर्च जनरेट करने में सक्षम है यह गैसोलीन में 85 प्रतिशत तक एथेनॉल के मिश्रण पर चलने में सक्षम है.

महिंद्रा की इस गाड़ी में कामल की छूट, मिल रहा 1.75 लाख का डिस्काउंट, फिर नही आएगा ऐसा मौका!

Mahindra Xuv300 की कीमत

मेरा xuv300 कि अगर कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत 7.99 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर 14.76 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती.

Mahindra Xuv300 का इंजन

इस गाड़ी में डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट देखने के लिए मिलते हैं अगर पेट्रोल इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में 1197CC का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है जो 109bhp की पावर और 200mm का पीक टार्क जनरेट करता है. अगर इस गाड़ी के डीजल इंजन की बात करें तो तो यह इंजन 1497CC का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो 115bhp की मैक्सिमम पावर और 300Nm का पीक टॉक जनरेट करता है.

1 लीटर पेट्रोल में 47 का माइलेज देती है यह लग्ज़री कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Mahindra Xuv300 का डाइमेंशन्स

महिंद्रा की इस गाड़ी की लंबाई 3995 mm तथा चौड़ाई 1821 mm और हाइट 1627mm है. इस गाड़ी में 2600mm का व्हीलबेस मिलता है. अगर इस गाड़ी के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो इस गाड़ी में 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

Mahindra की इस गाड़ी ने बिगाड़ा Hyundai और kia का खेल, भारत में खूब बिक रही महिंद्रा की यह गाड़ी

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!