Business News

Mahindra की इस गाड़ी ने बिगाड़ा Hyundai और kia का खेल, भारत में खूब बिक रही महिंद्रा की यह गाड़ी

महिंद्रा कंपनी की इस गाड़ी ने भारतीय बाजार में कई गाड़ियों के सेल्स पर डाला बुरा असर

महिंद्रा की स्कार्पियो ने भारत के ग्राहकों के दिलों में ऐसी जगह बना लिया है जिसका तोड किसी भी कंपनी के पास नही है. स्कार्पियो ने मिडसाईज एसयूवी और फुलसाइज एसयूवी, दोनो के ग्राहकों की दिल मे अपनी जगह बनाकर रखा है. आईए जानते हैं महिंद्र स्कॉर्पियो की वजह से किस गाड़ी की सेल्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है.

Mahindra Scorpio जब से भारत मे लांच हुई है तब स इस गाड़ी ने कई गाड़ियों को धूल चटा दी. इस गाड़ी ने बहुत सारी गाड़ियों की सेल्स पर असर डालकर आज मार्किट की किंग बनी हुई है. इस गाड़ी को जब शुरू में लांच किया गया था तो इसका सीधा मुकाबला Tata Safari से हुआ. इस गाड़ी को लांच ही किया गया था टाटा सफारी को टक्कर देने के लिए. और लगातार इन दोंनो गाड़ियों का मुकाबला जारी रहा और लास्ट में आकर टाटा को सफारी को बंद करना पड़ा. 2019 से लेकर अब तक महिंद्रा स्कार्पियो अब दूसरी गाड़ियों की सेल्स पर असर डाल रही है.

किलर लुक और नए कलर के साथ Yamaha ने पेश की FZ-X, खरीदने पर साथ मे फ्री मिलेगी Casio Watch

भारत में एसयूवी यूखरीदने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. मिड साइज और फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो का काफी दबदबा है. जनवरी 2024 में आई सेल्स रिपोर्ट के अनुसार मिडसाइज सेंगमेंट में लंबे समय से कब्जा करने वाली हुंडई क्रेटा तीसरे नंबर पर आ गई है.

मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा को जब से लांच किया है तब से ये गाड़ी भी हुंडई क्रेटा के सेल्स को प्रभावित करते हुए दिखाई देती है. इस महीने इस गाड़ी ने क्रेटा को सेल्स के मामले में पीछे कर दिया है. स्कॉर्पियो के बाद लोग मारुति ग्रैंड विटारा ही खरीदना पसंद कर रहे हैं बीते महीने यानी जनवरी 2024 की कार सेल्स रिपोर्ट से तो यही पता चलता है. 

ADAS क्या है? और कैसे काम करता है? आखिर खतरा देखते ही अपने आप कैसे रुक जाती है गाड़ी

1. Mahindra Scorpio: महिंद्रा की इस गाड़ी को कई गाड़ियों ने टक्कर देने की सोची लेकिन इस गाड़ी का कुछ भी नही बिगड़ा. इस गाड़ी की लगातार सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस गाड़ी ने हुंडई क्रेटा से लेकर किया सेल्टोस तक को फेल कर दिया है. जनवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट में महिंद्रा कि स्कोर्पिओ नें टॉप सेलिंग की लिस्ट में नम्बर 1 का दर्जा प्राप्त कर लिया और भारत की सबसे ज्यादा सेल्स बाली एसयूवी बन गई है. जनवरी के महीने में स्कार्पियो की 14,293 यूनिट सेल्स की सेल्स हुई है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जनवरी 2023 में स्कॉर्पियो सीरीज की सिर्फ 8715 यूनिट की सेल्स हुई थी.

2. Maruti Suzuki Grand Vitara: यह गाड़ी जब से लांच हुई है तब से इस गाड़ी को भी बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. उसकी सबसे बड़ा कारण मारुति सुजुकी की गाड़ी होना और भारतीय ग्राहकों का मारुति सुजुकी पर भरोसा. जनवरी 2024 में इस गाड़ी की 13438 यूनिट की सेल्स हुई है और इस सेल्स के साथ यह गाड़ी टॉप सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर आती है.

Toll Tax New Rules: FASTAG बंद! अब GPS का होगा इस्तेमाल, अगले महीने से हट जाएंगे टोल बूथ! सरकार का बड़ा फैसला

3. Hyundai Creta: जनवरी 2024 में अगर सेल्स के हिसाब से देखें तो हुंडई क्रेटा तीसरे नंबर की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है. इस गाड़ी की जनवरी 2024 में 13,212 यूनिट की सेल्स हुई है. क्रेटा की बिक्री में सालाना रूप से 12 फ़ीसदी की गिरावट आई है. अभी हाल ही में क्रेटा का नया वर्जन लॉन्च किया गया है हो सकता है इसके बाद अगले महीने से इस गाड़ी की सेल्स में काफी उछाल देखने के लिए मिले. इस गाड़ी को एक महीने में ही 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. अब अगले महीने इस गाड़ी की टॉप सेलिंग लिस्ट में नंबर एक में आने की पूरी पूरी संभावना हो सकती है.

4. Mahindra XUV 700: महिंद्रा कंपनी की सबसे ज्यादा फीचर लोडेड गाड़ी XUV700 जनवरी 2024 में चौथी बेस्ट सेलिंग एसयूवी है. इस गाड़ी की जनवरी 2024 में 7,206 यूनिट की सेल्स हुई है.

5. KIA SELTOS: इस लिस्ट के पांचवें नंबर पर किया कि सेल्टोस है जो पांचवी बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी है. इस गाड़ी की जनवरी 2024 में 6,391 यूनिट की सेल्स हुई है. बता दे की नई सेल्टोस अपने सेंगमेंट में कुछ ज्यादा खास नही कर पाई और इसकी पिछले महीने बिक्री में सालाना रूप से 39 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!