Latest News

Abu Dhabi Hindu Temple Opening: अबू धाबी में 14 फरवरी को होने जा रहा हिन्दू मंदिर का उद्दघाटन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे UAE के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन

UAE की राजधानी में अबू धाबी में 14 फरवरी को होने जा रहा पहला हिंदू मंदिर का उद्घाटन. अब आप जल्द ही कर पाएंगे दर्शन - Abu Dhabi Hindu Temple Opening

Abu Dhabi Hindu Temple Opening: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने UAE दौरे में 14 फरवरी को करेंगे UAE की राजधानी अबू धाबी के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन.जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE के दौरे पर निकल चुके हैं जहां एयरपोर्ट में ही उनका स्वागत राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद बिन अल नाहयान ने किया.

UAE में 14 फरवरी को होने जा रहा पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी 2024 को ही UAE पहुँच गए थे जहां उनका स्वागत स्वयं राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद बिन अल नाहयान ने किया. जिसके बाद बुधवार यानि कि 14 फरवरी को नरेंद्र मोदी आबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर (Abu Dhabi Hindu Temple Opening) का उद्घाटन करेंगे. इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) द्वारा किया गया है.

आइये जानतें है बीएपीएस हिंदू मंदिर से जुड़ी कुछ बातें.

UAE में 14 फरवरी को होने जा रहा पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन
Abu Dhabi Hindu Temple Opening

बीएपीएस, बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण का शॉर्ट फोर्म है. यूएई ने बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था को मंदिर के लिए जमीन दी गई थी. अबू धाबी में बीएपीएस ने हिंदू मंदिर का निर्माण करवाया. इस मंदिर का निर्माण परम पावन महंत स्वामी महाराज के नेतृत्व में किया गया. यह मंदिर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में समृद्धि, आध्यात्मिक पवित्रता, सांस्कृतिक और सद्भावना का प्रतीक है.

27 एकड़ की जमीन पर बना है Abu Dhabi Hindu Temple

UAE (अबू धाबी) शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप बीएपीएस हिंदू मंदिर का निर्माण कराया गया है.
यह मंदिर करीब 27 एकड़ की जमीन पर बनाया गया है. इस मंदिर का निर्माण कार्य की शुरुआत 2019 से हुई और पूरे 5 साल बाद यह UAE का पहला हिन्दू मंदिर बनकर तैयार हुआ.इस मंदिर के लिए जमीन संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने दान की है. यह मंदिर दर्शन के लिए 1 मार्च 2024 से खोला जाएगा. इस मंदिर की चर्चा विश्व मे जोरो शोरों से शुरू हो गई है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!