Business News

Nokia ने चुपके से लांच किया 108MP वाला 5G फ़ोन, iPhone भी इसके आगे पड़ जायेगा फीका

फोन निर्माता कंपनी नोकिया ने पेश किया अपना एक और मिड रेंज स्मार्टफोन, आईए जानते हैं Nokia Magic Max की कीमत और फीचर्स

Nokia ने चुपके से लांच किया 108MP वाला 5G फ़ोन, iPhone भी इसके आगे पड़ जायेगा फीका. मोबाइल फ़ोन के शुरुआती दिनों में बादशाह कहे जाने वाली फ़ोन निर्माता कंपनी Nokia ने चुपचाप एक नया और धांसू फ़ोन मार्केट में लांच कर दिया है. यह फोन पुराने नोकिया के फोन जैसा ही कंपैक्ट और मजबूत है.

नोकिया कंपनी का यह फोन Look के मामले में iPhone को भी पीछे छोड़ देगा. इसमें 108MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है. इसी के साथ ही 7500mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है जो दो दिनों तक बिना चार्ज किया आपका साथ निभाने वाली है. नोकिया ने भारतीय बाजार में चुपचाप Nokia Magic Max Phone को लांच कर दिया है. इस आर्टिकल में जानते हैं नोकिया मैजिक मैक्स फोन के फीचर और कीमत.

किलर लुक और नए कलर के साथ Yamaha ने पेश की FZ-X, खरीदने पर साथ मे फ्री मिलेगी Casio Watch

Nokia Magic Max Phone का डिज़ाइन

Nokia Magic Max Phone दिखने में बेहद ही आकर्षक और सुंदर दिखता है. फोन के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमें आपको 108MP + 16MP + 5MP का शानदार कांबिनेशन मिलता है. जिससे अच्छी क्वालिटी का फोटो और वीडियो शूट हो जाता है.

Nokia Magic Max Phone Display

नोकिया के इस मैजिक मैक्स फोन में एक बड़ा और ब्राइट डिस्प्ले देखने को मिलता है कंपनी के द्वारा इसमें 120HZ रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का Super Amoled Display लगाया है जिसमें आपको एचडीआई का भी सपोर्ट देखने को मिलता है यह डिस्प्ले फोन की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देता है.

Neckband को कहिये अलविदा क्यों कि लांच हो गया Redmi Buds 5, एक बार चार्ज करने पर मिलेगा 38 घंटे का बैकअप

Nokia Magic Max Phone Specifications

Nokia के इस फोन में आपको कॉल का Qualcomm Snapdragon gen 2 का 5G Processor मिल जाता है जिसमें आप कई हैवी टास्क कर सकते हैं. अगर इसकी स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो इस फोन में 6GB RAM के साथ-साथ 128 GB ROM और 8GB RAM के साथ-साथ 256GB RAM देखने को मिल जाता है.

Nokia Magic Max Phone Price

नोकिया कंपनी का यह फोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन है अभी इसकी कीमत सुनिश्चित नहीं हो पाई है लेकिन माना जा रहा है कि यह 20 से 25000 रुपए तक की कीमत में लॉन्च हो सकता है.

DSLR जैसा कैमरा सेटअप और 5G के साथ कौड़ियों के दाम पर मिल रहा OnePlus का ये फोन

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!