रीवा-सतना सहित प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन 01 अप्रैल से होगे डिजिटल, टिकट से लेकर जुर्माना भी ऑनलाइन
मध्य प्रदेश के रीवा-सतना सहित सभी रेलवे स्टेशन 1 अप्रैल से हो जाएंगे डिजिटल रेलवे ने लिया बड़ा फैसला
रीवा सतना सहित प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन 01 अप्रैल से डिजिटल होगे. जहां टिकट से लेकर जुर्माना भी अब ऑनलाइन जमा करना होगा. भारतीय रेलवे ने 01 अप्रैल से सभी तरह की दंड संहिता वा अन्य सुविधाओं का भुगतान ऑनलाइन करने का फैसला लिया है. अभी तक ट्रेन या प्लेटफार्म पर बिना टिकट पकड़े जाने या अन्य अपराध पर नगद जुर्माना देना होता था. अब यात्री जुर्माना ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. इसके लिए रीवा सतना रेल मंडल सहित पूरे प्रदेश में तैयारी शुरू हो गई है.
रेलवे ने सेंटर फॉर रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम (क्रिस) को काउंटरो पर डिजिटल पेमेंट सुविधा शुरू करने को कहा है. क्रिस ने देश की 8500 टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड रिडीम डिवाइस बनाया है. हर काउंटर पर क्यूआर कोड लगेगा. यात्री रिजर्वेशन या जनरल टिकट का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे.
डिजिटल लेन-देन बढ़ाने की कवायद
रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि रेलवे में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दिया जा रहा है. सभी स्टेशनों पर फूड प्लाजा, टिकट काउंटरों, रिजर्वेशन काउंटर, स्टॉल्स, ट्रॉली, पे एंड यूज, पार्किंग में ऑनलाइन भुगतान होगा। इसके लिए वेंडर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
यात्रियों का सफर होगा आसान
रेलवे ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने के उद्देश्य से काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाने का फैसला किया है. इसके बाद यात्रियों का सफर भी आसान हो जाएगा. दरअसल अब तक ऑफलाइन पेमेंट होने के कारण इसमें समय ज्यादा लग जाता है और टिकट काउंटरों पर भी भीड़ जमा हो जाती है. लेकिन जब ऑनलाइन भुगतान होगा तो पेमेंट कुछ ही मिनट में हो जाएगी. इसी के साथ ही यात्री जुर्माना भी ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकेंगे.
Mahindra की इस गाड़ी ने बिगाड़ा Hyundai और kia का खेल, भारत में खूब बिक रही महिंद्रा की यह गाड़ी
One Comment