Voice Changer App: सीधी दुष्कर्म कांड मामले के बाद वॉइस चेंजर एप पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी
Sidhi Dushkarm Kand: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए दुष्कर्म कांड मामले के बाद सरकार अब वॉइस चेंजर एप पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है
Voice Changer App: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में वॉइस चेंजर एप का इस तरह से गलत इस्तेमाल किया गया कि किसी ने सोचा नहीं था, दरअसल सीधी जिले में वॉइस चेंजर एप (Voice Changer App) के माध्यम से स्कूल प्रिंसिपल के नाम पर छात्राओं को बुलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है.
सीधी दुष्कर्म कांड (Sidhi Dushkarm Kand) मामले के बाद सरकार अब इस तरह के वॉइस चेंजर एप पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयारी कर रही है इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) को पत्र लिखा गया है, इस पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में ऐसे अपराध को रोकने के लिए वॉइस चेंजर एप पर प्रतिबंध लगा दिया जाए.
दरअसल सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरवाह के बृजेश ने पहले यूट्यूब के माध्यम से आवाज बदलने वाले एक वॉइस चेंजर एप की जानकारी ली फिर अनपढ़ बृजेश ने अपने मोबाइल फोन पर वॉइस चेंजर ऐप को इंस्टॉल किया और उससे आवाज बदल कर कॉलेज की मैडम के नाम से लड़कियों को फोन करने लगा.
उन्हें स्कॉलरशिप एवं अन्य सरकारी योजना का लाभ देने का झांसा देकर दस्तावेजों की खानापूर्ति के लिए शाम को बुलाता और जंगल में दुष्कर्म करता था, इस दौरान वह चेहरा ढंके रखता था. पीड़िताओं ने उसके हाथ पर जले निशान बताए तो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा. पुलिस को अब तक दुष्कर्म के तीन और एक दुष्कर्म के प्रयास की शिकायतें मिली हैं, बृजेश को चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के बाद 23 मोबाइल फोन जप्त किए हैं जिसमें से ज्यादातर फोन महिलाओं और युवतियों के थे पुलिस का अनुमान है कि पीड़ित छात्राओं की संख्या 25 के पार जा सकती है.
दो किरदार निभाता था आरोपी – Sidhi Dushkarm Kand
मुख्य आरोपी बृजेश इस पूरी वारदात में दो किरदार निभाता था पहले वह छात्राओं को मैडम बनकर फोन करता था और उन्हें छात्रवृत्ति के लिए दस्तावेज लेकर बुलाता था और फिर मैडम का बेटा बनकर बताई गई जगह पर बाइक लेकर जाता था और फिर छात्राओं को सुनसान जगह ले जाकर अपने साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था.
एसआईटी टीम करेगी जांच
पूरे मामले को लेकर 9 सदस्य एसआईटी टीम का गठन किया गया है जिसकी कमान महिला डीएसपी रोशनी सिंह ठाकुर को सौंप गई है, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और उन्होंने साथ-साथ दिन में स्टेटस रिपोर्ट तलब करने की बात कही है मामले में पास को एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी.
ALSO READ: Mauganj News: फोन कॉल पर भिड़े सीएमओ और वेटरनरी डॉक्टर, CMO ने कहा सारी नेतागीरी उतार दूंगा
One Comment