Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के पन्ना राज परिवार का विवाद पहुंचा पुलिस थाना, राजमाता ने बताया जान को खतरा

मध्य प्रदेश के पन्ना राजघराने की राजमाता ने बताया अपनी जान को खतरा, पहुंची पुलिस थाने लिखिया रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के पन्ना राज घराने का विवाद एक बार फिर पुलिस थाना पहुंचा गया. पन्ना की राजमाता जीतेश्वरी देवी ने अपनी ननद कृष्णा कुमारी सिंह पर हत्या के लिए खड्यंत्र रचने की एक लिखित शिकायत पत्र पन्ना कोतवाली पुलिस थाना को सौंपा है.

पन्ना राज परिवार के बीच कई वर्षों से आपसी विवाद चल रहा है,राजमाता जीतेश्वरी देवी ने पुलिस को की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके घर में घुसकर जान से मारने की कोशिश की गई. राजमाता ने पन्ना कोतवाली में इस मामले को लेकर राजकुमारी कृष्णा कुमारी सिंह के खिलाफ एक लिखित शिकायती पत्र दिया है.

गरीब कर्जदारों को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय, अदालत ने “कहा गरीब होना नहीं है कोई अपराध”

उनका आरोप है कि वह अपने निवास पर अकेले सो रही थी,रात के समय कृष्णा कुमारी सिंह ने राज मंदिर पैलेस गांधी चौक के चौकीदार व कई अन्य लोगों को शराब के नशे में लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर हमारे कमरे मे भेजा,सभी तेजी से शयन कक्षा का दरवाजा खटखटाते हुऐ अंदर घुसने का प्रयास किया,जब दरबाजा नही खुला तो गालियां देते हुऐ जान से मारने की धमकी दी गई.

जब इस मामले मे राजकुमारी कृष्णा कुमारी सिंह ने बात की गई तो उन्होंने राजमाता के आरोपो को सिरे से खारिज कर दिया. पन्ना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने बताया है की राजमाता द्वारा एक शिकायती आवेदन पत्र हमारे थाने में दिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है इसके पूर्व भी राज परिवार के बीच विवाद हुआ था. विवाद इतना बढा की महलो से निकलकर सड़को पर पहुच गया और दोनों पक्षों पर कार्रवाई भी हुई थी.

होली से पहले राशनकार्ड धारको को पीएम मोदी देने जा रहे बड़ी सौगात, तैयारियां हुई पूरी

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!