रीवा में 158.67 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, अब कचरे से भी बनेगी बिजली
रीवा में पानी कोयला और सूर्य के साथ-साथ कचरे से भी बनाई जाएगी बिजली, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने 158.67 करोड रुपए के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का किया शुभारंभ
मध्य प्रदेश के रीवा जिले को एक बार फिर से बड़ी सौगात मिली है क्योंकि रीवा में 158.67 करोड रुपए की लागत से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट (Rewa Waste To Energy Plant) का शुभारंभ किया गया है. रीवा जिले के गूढ़ में स्थित सोलर प्लांट जहां सूर्य की ऊर्जा से बिजली बनाई जाती है यह सोलर प्लांट इतना बड़ा है कि इससे बनने वाली बिजली से दिल्ली की मेट्रो चलती है.
अब तक रीवा सोलर से बिजली बनाने को लेकर पूरे देश में प्रसिद्ध था लेकिन अब रीवा में कचरे से भी बिजली बनाई जाएगी. यह बिजली शहर की ऊर्जा संबंधित जरूरत को पूरा करेगी.
आज रीवा में 158.67 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शुभारंभ किया।
पहाड़िया स्थित प्लांट से रीवा संभाग के 28 नगरीय निकायों से निकलने वाले कचरे का निष्पादन कर 6 मेगावाट बिजली बनाई जा सकेगी।
यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के ऊर्जा के क्षेत्र… pic.twitter.com/60tjSSYVrr
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) February 16, 2024
रीवा जिले के पहाड़ियां स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट (Waste To Energy Plant) का शुभारंभ मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला (Deputy CM Rajendra Shukla) के द्वारा किया गया इस प्लांट की लागत 158.67 करोड़ है रीवा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में रीवा संभाग के 28 नगरी निकायों से निकलने वाले कचरे का निष्पादन करते हुए कुल 6 मेगावाट की बिजली बनाई जा सकेगी.
गौरतलाप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के द्वारा लगातार ऊर्जा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में रीवा ने भी नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में एक नया इतिहास रचा है. कचरे की समस्या किसी भी शहर के लिए विकट समस्याओं में से एक है क्योंकि कचरा शहर को गंदा करता है और प्रदूषण फैलता है लेकिन अगर इसी कचरे से बिजली बना ली जाए तो यह किसी चमत्कार से काम नहीं है.
गरीब कर्जदारों को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय, अदालत ने “कहा गरीब होना नहीं है कोई अपराध”
कार्यक्रम दौरान मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, निगम आयुक्त संस्कृत जैन सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
One Comment