MP News: मध्य प्रदेश में चलाया जा रहा जटायु संरक्षण अभियान का रीवा मऊगंज में दिखा असर, गणना के पहले दिन चार प्रजातियों के दिखे 266 गिद्ध
मध्य प्रदेश में चलाया जा रहा जटायु संरक्षण अभियान एमपी के रीवा और मऊगंज जिले में गठित की गई 19 टीम
MP News: मध्य प्रदेश में चलाया जा रहा जटायु संरक्षण अभियान का रीवा मऊगंज (Rewa News) में असर दिखाई देने लगा है. यहां पहले दिन की गणना में चार प्रजातियों के 266 गिद्धों को देखा गया है. यह गणना अभी 3 दिन और चलेगी.
विलुप्त होते गिद्धों को बचाने के लिए प्रदेश भर मे जटायु संरक्षण अभियान (jatayu Sanrakshan Abhiyan MP) चलाया जा रहा है. वन मंडल की 19 टीमों ने रीवा और मऊगंज जिले के पांच स्थानों पर गणना का कार्य किया, पहले दिन की गणना में चार प्रजातियों के गिद्धों को देखा गया.
रीवा में 158.67 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, अब कचरे से भी बनेगी बिजली
माना जा रहा है की पहाड़ी और जलप्रपात वाले क्षेत्र में अन्य विलुप्त प्रजाति के भी गिद्ध पाये जा सकते हैं. वन विभाग के कर्मचारियों को गणना प्रपत्र दिया गया था जिन्होंने निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए गणना शुरू की बीते कई महीने पहले से वन विभाग द्वारा गिद्धों को नुकसान पहुंचाने वाली प्रतिबंधित दावों के बारे में लोगों को बताने के लिए जटायु संरक्षण अभियान शुरू किया था.
इसके तहत दवा विक्रेताओं पर चिकित्सकों एवं पशुपालकों के साथ बैठकर कर प्रतिबंधित दावों का उपयोग पशुओं में नहीं करने की अपील की गई थी. जिसके कारण धीरे-धीरे गिद्धों की संख्या अब बढने लगी है.
रीवा और मऊगंज जिले के इन जगहो पर दिखे गिद्ध
रीवा और मऊगंज जिले में एक साथ गिद्धों की गणना शुरू की गई है, 19 स्थान पर गिद्ध देखे गए हैं उसमें सेमरिया के पूर्व उत्तरी, पूर्व दक्षिणी, पूर्वा फाल, बम्हनी, जदुआ, अतरैला, ओबरी दक्षिणी, डभौरा के खाजा और डभौरा उत्तरी, रीवा के महाडाड़ी, सहिजन, हनुमना के मुनहाई, पूर्वी बिल्ली घाट, नाउन खुर्द, सलैया, सिरमौर के राजगढ़, चचाई, सरई गांव मिलाकर कुल 266 गिद्ध देखे गए हैं. इसमें 245 वयस्क और 21 बच्चे भी सामिल हैं, डीएफओ ने भी स्थलों पर पहुंचकर जायज लिया है.