Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: 9 माह बाद भी रीवा की कोख से नहीं निकल पाया मऊगंज जिला, बिजली व्यवस्था ठप्प जिले में मचा त्राहिमाम

9 माह बाद भी रीवा की कोख से नहीं निकला मऊगंज जिला, संभागीय मुख्यालय पर आश्रित जिले की हो रही दुर्गत

Mauganj News: मऊगंज जिला 9 महीने बाद भी रीवा की कोख से अब तक नहीं निकल पाया है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज भी मऊगंज जिले की सारी व्यवस्था रीवा के सहारे है, मऊगंज जिले में जो भी सुविधा होनी चाहिए वह रीवा संभागीय मुख्यालय के भरोसे चल रही है.

मऊगंज जिले में वैसे तो कलेक्टर और एसपी पदस्थ हैं पर आज भी मऊगंज जिले के 80% कार्य रीवा संभागीय मुख्यालय से ही संचालित हो रहे हैं, हालांकि कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना देख यह जरूर लगता है कि मऊगंज जिला बन चुका है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर लूट की घटना, लुटेरों का नहीं मिला सुराग

मऊगंज जिले में आज शनिवार को सायंकाल 4:00 बजे से जिला वासियों को बिजली का दर्शन नहीं हुआ कहां जा रहा है कि मऊगंज वार्ड क्रमांक 11 माच खोहार में बने बड़े स्टेशन को लू लग गई है जो पार्ट गर्मी की वजह से जलकर खराब हुए हैं उसको सुधार करने के लिए रीवा संभागीय मुख्यालय से पार्ट लेकर कर्मचारियो के आने की सूचना मिल रही है, मऊगंज जिले की विद्युत व्यवस्था कब तक बहाल होगी यह कह पाना मुश्किल है क्योंकि अधिकारी भी अब फोन नहीं उठा रहे हैं.

ALSO READ: Mauganj News: फोन कॉल पर भिड़े सीएमओ और वेटरनरी डॉक्टर, CMO ने कहा सारी नेतागीरी उतार दूंगा

बिजली व्यवस्था ठप्प मऊगंज जिले में त्राहिमाम

मऊगंज जिले की बिजली व्यवस्था ठप्प हो जाने से जिले में त्राहिमाम मच गया है, मऊगंज की विद्युत व्यवस्था जिला बनने के बाद भी चरमरा गई है. भारी भरकम बिल भेजकर भाजपा के अच्छे दिनों की घोषणा का विद्युत विभाग याद दिला रहा है. मऊगंज जिले के बरहटा फीडर सहित मुदरिया, पन्नी फीडर के उपभोक्ता खासा परेशान है कहाने के लिऐ अटल ज्योति की तहत 24 घंटे बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है पर भ्रष्टाचार की वजह से कभी मेंटेनेंस नहीं हुआ, कागजो में अधिकारियों ने ठेकेदारों से तालमेल बनाकर पैसा हजम का लिया.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में मंदिर मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर, जानिए वजह

जैसे ही गर्मी और बरसात का मौसम आता है वैसे ही मऊगंज जिले की विद्युत व्यवस्था लंगड़ा कर चलने लगती है ऐसा ही आज शनिवार को भी देखने को मिला है जहां शाम 4:00 बजे से बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है जिस कारण उमस भरी गर्मी में लोगों का दम घुट रहा है और लोग पीने के पानी तक के लिए तरस रहे हैं, अगर विद्युत विभाग द्वारा समय-समय पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाता तो आज मऊगंज जिले वासियों को यह दिन देखना ना पड़ता.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!