Mauganj News: मऊगंज जिले में मंदिर मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर, जानिए वजह
सीएम मोहन के निर्देश मिलने पर मंदिर मस्जिदों से निकलवाए जा रहे लाउडस्पीकर - Mauganj News
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक दिन पूर्व बैठक लेकर प्रदेश के सभी मंदिर मस्जिदों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए थे इसके बाद मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा जिले के थाना प्रभारियों को सभी मंदिर मस्जिदों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर सक्ती से प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया है.
ALSO READ: Nautapa 2024: “हाय गर्मी” आज से शुरू हुआ नौतपा, एमपी के कई शहरों में पारा 44 के पार
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा निर्देश देते हुए कहा गया की धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तार यंत्रों के अनियंत्रित उपयोग पर रोंक का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, सीएम मोहन के निर्देश मिलने पर पुलिस सक्रिय होकर मंदिर मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरो को निकलवाने का कार्य शुरू कर दिया है. मऊगंज जिले में पुलिस द्वारा अभियान चला कर लाउडस्पीकर निकलवाए जा रहे हैं मऊगंज पुलिस ने टड़हर, घुरेहटा, बहुती, खजुरहन सहित आधा दर्जन मंदिर व मस्जिदों से लाउडस्पीकर निकलवाया है.
बता दें कि एक दिन पूर्व मोहन यादव ने बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए थे उन्होंने खुले में मांस मछली बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया है और उलझन करने वालों पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किए हैं. वही मंदिर मस्जिदों में प्रतिबंध के बावजूद भी लाउडस्पीकर बज रहे हैं. जिसको लेकर सीएम मोहन ने बैठक दौरान नाराजगी जाहिर करते हुए लाउडस्पीकर निकलवाने के लिए निर्देशित किए हैं.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में इस दिन लागू रहेगी धारा 144, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जारी किया आदेश
One Comment