Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, चूल्हे से उठी चिंगारी ने गृहस्थी को किया तहस-नहस
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दामोदरगढ़ निवासी के घर लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल,घर सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक

Mauganj News: मऊगंज जिले में आगजनी की हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां चूल्हे से उठी चिंगारी ने गृहस्थी को ही तहस-नहस कर दिया, अचानक चूल्हे से निकली एक चिंगारी की वजह से पूरा परिवार पल भर में बेघर हो गया, यह पूरा मामला मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरगढ़ गांव से सामने आया है.
जानकारी के अनुसार दोपहर में घर की महिलाएं खाना पका रही थी तभी अचानक तेज आंधी आई और चूल्हे से निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण करते हुए कच्चे मकान को अपनी चपेट में ले लिया और परिजनों के सामने ही देखते ही देखते पल भर में मकान सहित पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले का खटखरी बना नगर परिषद, जारी हुआ गजट नोटिफिकेशन
दमकल पहुंचने से पहले गृहस्थी राख
आग लगने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी लेकिन जब तक दमकल आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचती उससे पहले ही गृहस्ती जलकर राख हो चुकी थी, यह पूरा हादसा उस समय हुआ जब लाल सिंह गोड के घर की महिलाएं खाना पका रही थी लेकिन पल भर में ही एक मामूली सी चिंगारी ने पूरे परिवार को बेघर कर दिया.
ALSO READ: MP News Hindi: मध्यप्रदेश के इस शहर में 5 लाख गाड़ियों को नही मिलेगा डीजल-पेट्रोल!
One Comment