Mauganj News: रामकाज के तत्वाधान में 1100 लोग प्रयागराज के लिए रवाना, मऊगंज कलेक्टर ने रवाना की बस
मऊगंज जिले में एक साथ निशुल्क के 1100 लोगों को रवाना किया गया प्रयागराज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने दिखाई झंडी

Mauganj News: मऊगंज जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि 1100 लोग एक साथ किसी बड़े धार्मिक का आयोजन में निशुल्क शामिल होने जा रहे हैं, दरअसल मऊगंज जिले में रामकाज के तत्वाधान में रासबिहारी पांडे एवं उनकी टीम के माध्यम से एक अहम पहल की गई है, जिसमें समाज के ऐसे लोग जो किसी कारण बस प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने नहीं पहुंच पाए थे उन्हें बसों में बैठा कर निशुल्क प्रयागराज संगम के लिए रवाना किया गया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में महाराणा प्रताप की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला, बजरंग दल ने दी चेतावनी
1100 से अधिक लोग बस से रवाना
रामकाज के तत्वाधान में एक विशेष पहल की गई है 1100 से अधिक लोगों को बस में बैठाकर प्रयागराज संगम के लिए रवाना किया गया है, इस आयोजन की खास बात यह है कि इसमें ज्यादातर ऐसे लोग शामिल हैं जो प्रयागराज जाने की उम्मीद छोड़ चुके थे.
कोई आर्थिक परेशानियों के चलते तो कोई गृहस्थी के दबाव में आकर लेकिन इसी बीच रासबिहारी पांडे और उनकी टीम आगे आती है और 1100 लोगों को निशुल्क बस और फोर व्हीलर वाहन में बैठ कर प्रयागराज के लिए रवाना किया जाता है.
ALSO READ: MP Teacher Bharti 2025: एमपी में निकली 10 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती, आइये Last Date जान लीजिए
मऊगंज कलेक्टर ने रवाना की बस
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मऊगंज जिला प्रशासन भी पीछे नहीं रहा प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद की गई जगह-जगह पर पुलिस तैनात की गई थी, यातायात व्यवस्था बनाई जा रही थी इस दौरान मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव सहित मऊगंज एडिशनल एसपी अनुराग पांडे मौके पर पहुंचकर बसों को रवाना करते हुए यात्रियों की लिए मंगल कामना की है.
One Comment