Mauganj News: मऊगंज जिले की खटखरी चौकी बनेगी पुलिस थाना, भूमि प्रस्तावित प्रशासन ने लगाया बोर्ड
Khatkhari Police Thana Jila Mauganj: वर्षों की मांग पूरी होने जा रही है मऊगंज जिले का खटखरी पुलिस चौकी अब पुलिस थाना बनेगा इसके लिए प्रशासन ने शासकीय भूमि पर बोर्ड भी लगा दिया है
Mauganj News: मऊगंज जिले के खटखरी पुलिस चौकी (Khatkhari Police Thana Jila Mauganj) को अब थाना बनाया जायेगा जिसके लिए भूमि प्रस्तावित की गई है, मऊगंज सिर्फ पांच थानों का जिला है जिसमे पुलिस थाना मऊगंज, लौर, नईगढी, शाहपुर और हनुमना पुलिस थाना शामिल है. जबकि मऊगंज जिले में चार पुलिस चौकी है.
मऊगंज जिला बनने के बाद इन पुलिस चौकिया को पुलिस थाना बनाए जाने का प्रस्ताव तत्कालीन पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा भेजा गया था, वहीं कुछ नई पुलिस चौकियां खोलने की मांग रखी गई थी, अब आने वाले समय में कुछ पुलिस चौकियो को पुलिस थाना बनाया जाएगा जिसमें खटखरी पुलिस चौकी का भी नाम है.
महादेवन मंदिर के समीप बनेगा खटखरी थाना
शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी पुलिस चौकी अंतर्गत देवरा महादेवन मंदिर परिसर मे अतिक्रमण कर बनाई गई दीवार को प्रशासन ने ढहा दिया और वहां पर एक बोर्ड लगाया गया है जिसमें लिखा है मध्य प्रदेश शासन पुलिस थाना खटखरी के लिए भूमि प्रस्तावित, शासन द्वारा लगाए गए बोर्ड से अब निश्चित हो गया है कि प्रस्तावित पुलिस थाना खटखरी के नवीन भवन का निर्माण देवरा महादेवन मंदिर के समीप ही होगा.
खटखरी पिपराही और हाटा पुलिस चौकी बनेगी थाना
मऊगंज जिला बनने के बाद पुलिस मुख्यालय भोपाल को भेजे गए मांग पत्र के अनुसार हनुमना थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी पिपराही और हाटा एवं शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी पुलिस चौकी को आने वाले समय में पुलिस थाना बनाया जाएगा.
जबकि नईगढी थाना क्षेत्र के बहुती प्रपात और लौर थाना क्षेत्र के सीतापुर वहीं मऊगंज थाना क्षेत्र के हर्रहा और ढेरा मे पुलिस चौकी खोले जाने का प्रस्ताव भी भेजा गया था, पर पुलिस मुख्यालय ने ढेरा गांव मे पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव निरस्त कर दिया क्योंकि वहां इतने अपराध नहीं घटते की पुलिस चौकी खोली जाए, फिलहाल बाकी जगहों पर पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव अभी विचाराधीन है.
ALSO READ: MP Politics: मोहन सरकार में शिवराज समर्थित विधायकों का हाल बेहाल, हालात पर लागू होती है यह शायरी
One Comment